प्रवीण पंघाल गैंग का शार्प शूटर सचिन हथियार सहित गिरफ्तार, डबल मर्डर मामले में था वांछित

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
सीआईए ने बुधवार की सुबह प्रवीण पंघाल गैंग के शार्प शूटर गुरुग्राम के गांव बोहडा कलां निवासी सचिन यादव उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी कोसली में हुए डबल मर्डर व व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर रंगदारी मांगने के मामले में भी वांछित था। आरोपी पर गुरुग्राम में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।
एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए रेवाड़ी की टीम को गश्त के दौरान बुधवार सुबह सूचना मिली कि सचिन उर्फ भूरा गांव बोहड़ा कलां अपराधी किस्म का लडका है, जो काफी मुकदमों में भी वांछित है। आरोपी देशी पिस्टल लिए हुए गादला मोड के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी में आरोेपी से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।
पुलिस के लिए दो मामलों में वांछित था आरोपी
आरोपी सचिन की कोसली थाना में दर्ज दो मुकदमों में पुलिस को तलाश थी। आरोपी प्रवीण पंघाल गैंग का शार्प शूटर है। 4 नवंबर 2021 को आरोपी सचिन उर्फ भूरा ने अपने साथियों के साथ मिल कर कोसली के बाजार में बैठे गांव भाकली निवासी यशदेव उर्फ ईशु व अक्षय उर्फ बादशाह की हत्या कर दी थी। हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता कोसली स्टेशन क्षेत्र निवासी प्रवीण पंघाल था। आरोपी की दूसरी वारदात कोसली के एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने की थी। प्रवीण पंघाल के साथ आरोपी सचिन भी इस वारदात में शामिल था। आरोपियों ने व्यापारी को एक महिला के जरिए हनीट्रेप में फंसा कर अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने व्यापारी का यौन उत्पीड़न कर वीडियों भी बनाई थी। इसके अलावा आरोपी सचिन पर गुरुग्राम में वर्ष-2019 में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला दर्ज है। इस मामले में वह अदालत से पीओ घोषित किया हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS