घर-घर लगाए जाएंगे प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर, उपभोक्ताओं को बिल में मिलेगी छूट, जानें और फायदे

घर-घर लगाए जाएंगे प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर, उपभोक्ताओं को बिल में मिलेगी छूट, जानें और फायदे
X
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टपेड उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड मीटर में कन्वर्ट करवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में स्मार्ट मीटर मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी।

Smart Bijli Meter

बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग ( meter reading ) एवं बिजली बिल ( bijli bill ) संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) की ओर से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigarm ) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ( Uttar Haryana Bijli Vitran Nigarm ) के माध्यम से प्रीपेड स्मार्ट मीटर ( Prepaid Smart Meter ) लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को अनेक रियायतें व लाभ दिए जा रहे हैं।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टपेड उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड मीटर में कन्वर्ट करवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में स्मार्ट मीटर मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी। इसके लिए उपभोक्ता 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा दैनिक बिजली खपत को उपभोक्ता स्वयं मॉनिटर कर सकता है, क्रेडिट बैलेंस पर दैनिक अलर्ट, सरकारी अवकाश पर कोई बिजली कटौती नहीं, अपनी ऊर्जा जरूरतों को कुशलतापूर्वक मैनेज करके कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी, जिसमें वह खुद स्मार्ट मीटर की मदद से बिजली की खपत की निगरानी कर सकते हैं और उसका विश्लेषण भी कर सकते हैं।

Tags

Next Story