स्कूलों में कराई जाएगी नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिले की तैयारी

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
सरकारी शिक्षण संस्थानाें में बेहतरीन कोचिंग की बदौलत आईआईटी व नीट में दाखिले के लिए बच्चों के बेहतरीन रैंक आने के बाद शिक्षा विभाग उत्साहित है। शिक्षा विभाग ने अब सरकारी स्कूलों में सेना में अधिकारी(एनडीए) व अन्य पदों में नियुक्ति दिलाने के लिए काेचिंग देने की तैयारी कर रही है। शुरुआती दौर में शिक्षा विभाग उन स्कूलों में एनडीए कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें एनसीसी का पहले से केंद्र संचालित है। पहले साल शिक्षा विभाग को सफलता मिलने के बाद वे जिले के अन्य स्कूलों में इस तरह का परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग के निदेशक ने हर जिले से एक.एक स्कूल में एनडीए की कोचिंग देने का फैसला लिए है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस तरह के स्कूलों की सूची मांगी है। जिनमें एनसीसी संचालित होती है। साथ ही उस स्कूल में एनडीए का प्रशिक्षण देने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। इस बारे में शिक्षा अधिकारी तत्काल रिपोर्ट भेजे। बताया जा रहा है कि जिले में इस तरह का एक स्कूल चिन्हित किया जाएगा। जिसमें एनडीए व सेना के अफसरों के पदों पर नियुक्ति पाने की परीक्षा की कोचिंग दी जाएगी। ताकि बच्चों की 11वीं व 12 वीं की पढाई के दौरान ही उनकी नौकरी पाने के लिए होने वाली परीक्षा की भी तैयारी हो सके।
दसवीं व 11 वीं के बच्चों को दी जाएगी कोचिंग
शिक्षा विभाग ने जिले के उन स्कूलों को चिंहित किया है। जिन स्कूलों में पहले से एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहां पर एनसीसी कैडेट तैयारी करने की सभी सुविधाएं है। उन स्कूलों में दसवीं व 11 वीं कक्षा के बच्चों को एनडीए की कोचिंग दी जाएगी। चूंकि एनडीए के लिए11 वीं पास होना तथा 12 वीं कक्षा में अपीयर होना बेहद जरूरी है। कोचिंग देने के लिए स्कूली स्टाफ में से ही शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। फिलहाल शिक्षा विभाग ने इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से एक.एक स्कूल की सूची मांगी है।
एसकेएम स्कूल का भेजा नाम
शिक्षा विभाग के निर्देश आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से तीन स्कूलों को सूचीबद्ध किया। जिनमें कोचिंग देेने के लिए विभाग के नियमों पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है। तीनों स्कूलों में से एक स्कूल का भवन निर्माणाधीन है। दूसरा स्कूल छात्राओं का है। तीसरे स्कूल के नाम पर सहमति बनाकर भेजा गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार शहर स्थित सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस सूची में पहले नम्बर पर है। अभी देखना ये है कि जिले में उक्त सुविधा कब से शुरू होगी।
क्या कहते है जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि विभाग ने कुछ वर्ष पहले आईआईटी व नीट में दाखिले के लिए कोचिंग देने का फैसला लिया था। उस योजना का शिक्षा विभाग व बच्चों को अच्छा खासा फायदा हुआ। विभाग को भी सही रिसपॉंस मिला। उसी की तर्ज पर शिक्षा विभाग प्रत्येक जिले में एक.एक स्कूल में एनडीए,सीईएफ व अन्य सेना के अधिकारी की नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में सेठ किरोड़ी मल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को चिंहित किया है। इस बारे में उन्होंने विभाग के आला अधिकारी को सूचना दे दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS