CBSE : स्कूलों में 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं लेने की तैयारी शुरू, सीबीएसई ने निर्देश जारी किए

बहादुरगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित शहर के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं लेने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी जाएगी। आमतौर पर बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने और प्री-बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ली जाती हैं। हालांकि कुछ स्कूल इस बार दो बार प्री-बोर्ड एग्जाम ले रहे हैं। यह एग्जाम दिसंबर और फरवरी में लेने की योजना है।
दरअसल, सीबीएसई की ओर से सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाएं समय से कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीबीएसई स्कूलों में इस सत्र की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन जनवरी से शुरू हो जाएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं करीब एक महीने चलती हैं। जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने के बाद मार्च में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले नवंबर अंत और दिसंबर महीने में सभी सीबीएसई स्कूलों में प्री-बोर्ड एग्जाम होंगे। स्कूलों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सीबीएसई ने इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं।
पीडीएम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुमन हुड्डा बताती हैं कि सभी सीबीएसई स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षा 2023 के पैटर्न पर की जा रही है। इस बार 10वीं में 40 फीसदी वेटेज योग्यता निर्धारित (कंपिटेंसी बेस्ड) सवालों का होगा। इसमें एमसीक्यू व सोर्स आधारित सवाल होंगे। वहीं 20 फीसदी वैटेज ऑब्जेक्टिव सवालों का और 40 फीसदी वेटेज विषयात्मक छोटे और बड़े उत्तर वाले सवालों का होगा। जबकि 12वीं में 30 फीसदी सवाल योग्यता आधारित होंगे, जिसमें एमसीक्यू बेस्ड व सोर्स बेस्ड सवाल होंगे। वहीं 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल और 50 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल होंगे।
शिक्षाविद् अनिल हुड्डा बताते हैं कि कोविड के कारण स्टूडेंट्स में लिखने की आदत कम हो गई, जिसका प्रभाव एग्जाम के टाइम मैनेजमेंट पर पड़ रहा है, इसलिए स्टूडेंट्स को लिखने की प्रेक्टिस करवाने के उद्देश्य से कई स्कूल इस बार दो बार प्री बोर्ड एग्जाम ले रहे हैं। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो सकें। शहर के कई स्कूलों ने तो दो बार प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उनके स्कूल में 29 नवंबर से प्री-बोर्ड परीक्षाएं होने जा रही हैं। जबकि जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS