गीता महोत्सव पर World Record की तैयारी : 55 हजार छात्र एक साथ करेंगे गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण

गीता महोत्सव पर World Record की तैयारी : 55 हजार छात्र एक साथ करेंगे गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण
X
छात्रों को श्लोकाचारण में पारंगत बनाने के लिए उनको एक लाइव वीडियो भी दिखाया जाएगा। ताकि वे उसी आधार पर सामूहिक पाठ करने की तैयारी कर सकेें। इस वीडियो की जिम्मेदारी कुरुक्षेत्र जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी लगाई गई है।

पुरुषोत्तम तंवर : भिवानी

शिक्षा विभाग गीता महोत्सव पर फिर से विश्व रिकार्ड ( World Record ) बनाए जाने की तैयारी में है। शिक्षा विभाग इस बार कुरुक्षेत्र में 11 से 13 दिसम्बर तक होने वाले गीता महोत्सव ( Gita Mahotsav ) कार्यक्रम में ऑनलाइन 55 हजार छात्र सामूहिक रूप से गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण करेंगे। 55 हजार छात्राें की संख्या जुटाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक जिले से 50 तथा प्रत्येक स्कूल से 50 छात्र व छात्राओं को शामिल करने की योजना बनाई है। छात्रों को श्लोकाचारण में पारंगत बनाने के लिए उनको एक लाइव वीडियो भी दिखाया जाएगा। ताकि वे उसी आधार पर सामूहिक पाठ करने की तैयारी कर सकेें। इस वीडियो की जिम्मेदारी कुरुक्षेत्र जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी लगाई गई है। उक्त अधिकारी प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को यू टयूब के जरिए मॉडल पाठ की वीडियो उपलब्ध करवाएगा।

इस नए कीर्तिमान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ( education Department ) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देशों में कहा है कि 14 दिसम्बर दोपहर बाद ऑन लाइन सामूहिक गीता के श्लोकाचारण कराए जाने की प्रस्तावित योजना है। इस योजना को सिरे चढाने के लिए प्रत्येक शिक्षा अधिकारी व स्कूल में भेजी गई यू टयूब की वीडियो के माध्यम से बच्चे मॉडल पाठ की तर्ज पर श्लोकाचारण का अभ्यास करेंगे। इस बारे में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा.निर्देश जारी किए गए है। श्लोकाचारण में समरूपता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक खंड से दो-दो संस्कृत अध्यापकों को 26 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यशाला में बुलाया है। ताकि पूरे प्रदेश में होने वाली सामूहिक श्लोकाचारण एक समान व सही ढंग से कराया जा सके। कार्यशाला से लौटने के बाद उक्त संस्कृत टीचर अपने खंड के अन्य टीचरों को इस बारे में जानकारी देंगे।

स्कूली स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

गीता महोत्सव पर श्लोकाचारण के अलावा अन्य तरह की भी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। खास बात यह रहेगी कि उक्त प्रतियोगिता ऑन लाइन नहीं बल्कि ऑफ लाइन स्कूली स्तर पर होगी। विभाग द्वारा भेजे गए निर्देशों के मुताबिक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं 29 नवम्बर व 30 नवम्बर को आयोजित करवाई जाए। इनके अलावा दो दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक खंड स्तरीय, 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक जिला स्तरीय तथा दस दिसम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हाेंगी। यहां यह बताते चले कि श्लोकाचारण के अलावा निंबध प्रतियोगिता,भाषण, संवाद, पेटिंग प्रतियोगिता कराया जाना शामिल है। भाषण केवल गीता की शिक्षाओं पर आधारित होगा, इसी तरह संवाद में श्रीकृष्ण व अर्जुन के बीच या फिर संजय व धृतराष्ट्र के बीच हुए संवाद पर आधारित होगा। इसी तरह बच्चे गीता के ज्ञान, कोविड, गीता दर्शन,गीता एवं सांसारिक आदि विषयों पर पेंटिंग बना सकेंगे। उक्त प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। उल्लेखनीय है जिला स्तर व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग की तरफ से नकद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story