Haryana में पीएम की घोषणा को अमली जामा पहनाने की तैयारी

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा गरीब परिवारों को दीपावली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन वितरण की घोषणा(Declaration) का चौतरफा स्वागत हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के दौरान परेशान व संकट में फंसे परिवारों की मदद के लिए जहां सामाजिक संगठन, समाजसेवी आगे आए वहीं हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) की टीमों भी उल्लेखनीय काम किया है। अब पीएम की घोषणा के बाद में राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने अपने मातहत अफसरों के साथ में आने वाले वक्त में राशन वितरण के लिए विचार विमर्श कर तैयार रहने के लिए कहा है।
राज्य में लाकडाउन और कोरोना संकट के दौरान संकट में फंसे परिवारों जिनके पास में राशन कार्ड तक नहीं थे, इस तरह के परिवारों के लिए हरियाणा की ओर से संकट रिलीफ कूपन जारी कर दिए गए थे। इन कूपनों को दिखाकर गरीब मजदूर परिवारों को राशन मिल रहा था। इस माह जून व इसके पहले भी कोरोना संकट में कामकाज बंद हो जाने व संकट के हालात में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभा ने राशन वितऱण का काम बखूबी किया था।
पूर्व में छह लाख परिवारों की हुई मदद
संकट के समय में राज्य के अंदर चुनौतीपूर्ण समय में लगभग 5,70514 लाख परिवारों व यूनिटों के हिसाब से गौर करें, तो 1512930 को गेहूं व दाल का वितरण किया गया।हर जिले में इस तरह के संकट में फंसे परिवारों की गई थी मदद। जिलों में देखा जाए, तो अंबाला में 12.583 परिवारों को भिवानी 25629, चरखीदादरी 9125, फतेहाबाद-22680, गुरुग्राम 41544, हिसार में 28443 परिवारों, झज्जर में 23493, जींद में 22990,. कैथल-27082, करनाल 23043, कुरुक्षेत्र 11897, महेंद्रगढ़ में 17553, मेवात 20535 पलवल 15793 परिवारों को, पंचकूला 24313, पानीपत 38462, रेवाड़ी 29550, रोहतक 20021, सिरसा 40471 सोनीपत में परिवार जिनको मिला राशन-26550, यमुनानगर 26297 को राशन मिला। परिवारों के आंकड़ों पर गौर करें, तो 570514 को सूखा राशन दिया गया है। इसके अलावा जून का राशन जोड़ दें, तो यह आंक़डा और ऊपर चला जाएगा।
टीम भावना के साथ जनहित में कर रहे काम-एसीएस दास
प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने पीएम की गरीबों के हित में की गई घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में हमारा विभाग समाजसेवी संगठनों के साथ में मिलकर काम कर रहा है। जून तक का राशन बांट दिया गया है, आगे के लिए मैने अपने विभाग के अफसरों के साथ में आज ही विचार मंथन कर लिया है। दास का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा तक राशन वितरण के काम के लिए हम तैयार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS