Mahendragarh जिले में 24 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी

सतीश सैनी-नारनौल। गरीब तबके के लिए शिक्षा जगत में अच्छी खबर नहीं है। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को भारी भरकम सैलरी देने के बाद भी विद्यार्थियों की संख्या घट रही है और प्राइवेट स्कूलों में संख्या निरंतर बढ़ रही है। नतीजन, सरकारी हाई स्कूल में जहां नौंवी में 21 और दसवीं में भी 21 से कम विद्यार्थियों की संख्या है, उन स्कूलों को नजदीकी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज किया जाएगा।
इस तरह की लिस्ट उच्च अधिकारियों ने स्थानीय शिक्षा विभाग से मांगी है। डीईओ कार्यालय से भेजी गई लिस्ट को देखे तो जिला में 34 में से ऐसे 24 हाई स्कूल है, जहां विद्यार्थियों की संख्या कम है। इन 24 स्कूलों में नौंवी कक्षा में 352 व 10वीं कक्षा में 332 विद्यार्थी ही है। सर्वाधिक अटेली ब्लाक में ऐसे आठ स्कूल है। उसके बाद कनीना ब्लाक में पांच स्कूल है। नारनौल व नांगल चौधरी ब्लाक के चार-चार स्कूल शामिल है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि नौंवी व दसवीं में कम संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट उच्च अधिकारियों ने मांगी थी, जो उपलब्ध करवा दी गई है। भविष्य में इन स्कूलों को नजदीकी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज किया जाएगा या नहीं, यह उच्च अधिकारी ही बेहतर बता सकते है।
महेंद्रगढ़ ब्लाक
- स्कूल 9वीं 10वीं कुल विद्यार्थी नजदीकी सी.सै. स्कूल जमीन (एकड़)
- जीएचएस कुराहवटा 10 10 20 जीएसएसएस खातोदड़ा 3.5 एकड़
- जीएचएस देवास 02 09 11 जीएसएसएस भांडोर ऊंची 0.375 एकड़
- जीजीएचएस नांगल सिरोही 05 07 12 जीएसएसएस नांगल सिरोही 1.5 एकड़
नांगल चौधरी ब्लाक
- जीएचएस खानपुर 16 14 30 जीजीएसएसएस मंढाणा 2 एकड़
- जीएचएस कारोता 10 14 24 जीएसएसएस कमानिया 4 एकड़
- जीएचएस नांगल कालिया 12 12 24 जीएसएसएस सिरोही बहाली 3 एकड़
- जीएचएस ढाणी बाठोठा 17 18 35 जीएसएसएस मांदी 3 एकड़
अटेली ब्लाक
- जीएचएस गुजरवास 21 20 41 जीजीएसएसएस गुजरवास 2.5 एकड़
- जीएचएस कुंजपुरा 16 20 36 जीएसएसएस बाछौद 2.5 एकड़
- जीएचएस गोकलपुर 17 20 37 जीएसएसएस बोचडि़यां 5 एकड़
- जीएचएस भूषण कलां 13 28 41 जीएसएसएस सेका 2.7 एकड़
- जीएचएस दुलोठ जाट 18 09 27 जीएसएसएस सिलारपुर 2.5 एकड़
- जीजीएचएस खेड़ी 17 12 29 जीएसएसएस खेड़ी 1.5 एकड़
- जीएचएस नावदी 26 14 40 जीएसएसएस खेड़ी 1.5 एकड़
- जीएचएस सागरपुर 15 13 28 जीएसएसएस तिगरा 2 एकड़
नारनौल ब्लाक
- जीएचएस भूषण कलां 15 14 29 2 किलोमीटर जीएसएसएस 15 कनाल 9 मरला
- जीएचएस डोहरकलां 19 12 31 2.5 किलोमीटर जीएसएसएस 4 एकड़
- जीएचएस बापडोली 10 05 15 2.5 किलोमीटर जीएसएसएस 1.5 एकड़
- जीएचएस खटोटी कलां 16 09 25 4 किलोमीटर जीएसएसएस 3 एकड़
कनीना ब्लाक
- जीएचएस रसूलपुर 11 08 19 3 किलोमीटर जीएसएसएस 2.75 एकड़
- जीएचएस छितरोली 14 17 31 3 किलोमीटर जीएसएसएस 1 एकड़
- जीएचएस भड़फ 12 15 27 4 किलोमीटर जीएसएसएस 2.5 एकड़
- जीजीएचएस कनीना 35 16 51 1 किलोमीटर जीएसएसएस 1 एकड़ 1 कनाल 3 मरला
- जीएचएस उन्हाणी 05 16 21 3.5 किलोमीटर जीएसएसएस 1.5 एकड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS