HTET Exam : एचटेट परीक्षा की तैयारियां पूरी, निगरानी के लिए स्थापित किया हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर, प्रत्येक परीक्षार्थी पर होगी नजर

HTET Exam -2022 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) ने 3 व 4 दिसम्बर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड द्वारा अभूतपूर्व प्रबंध किए गये हैं, जिसके चलते परीक्षाएं शान्तिपूर्वक संचालित करवाई जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षाओं की पल-पल की मानिटरिंग करने के उद्देश्य से भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है, प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका सम्पर्क (Connection) परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से लाइव रहेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी के ऊपर हाईटेक कंट्रोल रूप से नजर रखी जाएगी। यदि परीक्षार्थी निगरानी के दौरान नकल में संलिप्त पाया जाता है या संदेह के दायरे में आता है तो तुरन्त प्रभाव से ऑनलाइन केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द 200 मीटर की परिधि में धारा-144 स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, आइरिस (IRIS) बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।
बोर्ड सचिव ने बताया कि लेवल 1, 2 व 3 की होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 504 परीक्षा केंद्रों पर 3,05,717 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे तथा इन परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी हेतु बोर्ड 172 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का समय 03 दिसम्बर शनिवार को सांय 3:00 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 4 दिसम्बर रविवार को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा व परीक्षार्थियों का प्रवेश समय प्रात: 07:50 पर प्रारम्भ होकर 9 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी प्रकार 4 दिसम्बर रविवार को ही लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा का समय सांय 3 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 2 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कट्रोल रूम के लिए दूरभाष नं. 01664-254302, 254304, 254601 व 254604 तथा वॉट्सअप नं. 8816840349 जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एचटेट का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि परीक्षा का संचालन एक सामूहिक कार्य है, जिसके लिए प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है तथा बोर्ड को यह पूर्ण विश्वास है कि इन सभी का महत्वपूर्ण सहयोग व सक्रिय भागीदारी से परीक्षाएं बाधा-रहित संचालित होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS