मनोहर सरकार के सात साल पूर्ण होने को लेकर एनसीआर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा की मनोहर सरकार सात साल पूर्ण होने को लेकर एनसीआर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। शक्ति प्रदर्शन व प्रदेशस्तरीय समारोह फिलहाल एक नवंबर अथवा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह 26 अक्टूबर को किया जा सकता है। इसे गुरुग्राम अथवा आसपास बड़े शहर में करने की तैयारी है। जिसको लेकर बीती रात हुई अनौपचारिक बैठक में भी सीएम सहित सभी सियासी दिग्गजों ने विचार मंथन के बाद हरीझंडी दे दी है। इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान सरकार के सात साल, सात कमाल बताए जाएंगे। जनता को पिछली सरकारों के कामकाज करने के तौर तरीकों और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज को लेकर मुहिम का शंखनाद होगा।
खास बात यह है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ पहले से ही संगठन को मजबूत करने के क्रम में राज्य भर के प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों सभी की बारी बारी से प्रदेश स्तर पर बैठकें ले चुके हैं। प्रदेश से लेकर जिला, उपमंडल, ब्लाक तक संगठन को पुनगर्ठित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सीएम मनोहरलाल और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन व सरकार मिलकर एक बड़़ा आयोजन करने की तैयारी कर चुके हैं। इसी क्रम में पिछले दो माह में प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ अपने पूरे संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सक्रिय भी कर चुके है।
वरिष्ठ मंत्री बोले सरकार के सात साल के कामकाज पर चर्चा
राज्य सरकार में वरिष्ठ मंत्री जेपी दलाल और मूलचंद शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार की शाम को सेक्टर सात में अनौपचारिक बैठक हुई थी। जिसमें गठबंधन सरकार के दौरान दो साल और पिछले पांच साल के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। इसमें सरकार के सात साल पूर्ण होने पर आयोजन करने का फैसला लिया गया है। मंत्रियों का कहना है कि खास तौर पर एनसीआर क्षेत्र में यह आयोजन करने पर मंथन हुआ है लेकिन स्थान व तारीख तय नहीं हैं।
प्रांत परिषद की बैठक में भी हुआ था फैसला
गत दिनों पंचकूला में आयोजित भाजपा की प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान भी सात साल सात कमाल मनाने का फैसला लिया गया था। पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने समारोह के दौरान सात साल सात कमाल को जोरशोर से मनाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने सरकार द्वारा क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम करने और पूर्व की सरकारों में अंतर बताया था, परिषद की बैठक में भी इस आयोजन को लेकर मुहर लगाई गई थी। कुल मिलाकर पहले भी सरकार अपने छह सौ दिन पूरे होने पर आयोजन रखा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS