कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू : कांवड़ सेवा शिविर लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैंं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी वसीम अकरम ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के सुगम व सुरक्षित आवागमन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जिला भर से श्रद्धालु कांवड़ लेकर आएंगे वहीं अन्य जिलों के कांवड़िया भी झज्जर के सड़क मार्गों का उपयोग करते हुए अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। प्रशासन का प्रयास रहेगा किसी भी कांवड़ियां को अपनी कावड़ यात्रा के दौरान जिले की सीमा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर संचालक संबंधित एसडीएम से अनुमति लें। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए कांवड़ सेवा शिविर संचालक श्रद्धालुओं और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मोबाइल एंबुलेंस सेवा, पुलिस पेट्रोलिंग, यातायात प्रबंधन, सड़क मार्ग पर साइन बोर्ड आदि की व्यवस्था की जाएगी।
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर संचालक रोड से हटकर शिविर लगाएं ताकि यातायात जाम की समस्या न पैदा हो। शिविर को बिजली की हाईटेंशन तारों से भी दूर बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी शिविर संचालक अपने-अपने एरिया के एसएचओ के नंबर लेकर रखें ताकि कानून व्यवस्था को लेकर तत्काल मदद उपलब्ध करवाई जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS