रोहतक के सुनारियां में एनडीआरएफ और कला परिषद का रिजनल सेंटर बनाने की तैयारी

रोहतक नगर निगम (Rohtak Nagar Nigam) की हाउस की बैठक 17 नवंबर हो होनी तय हो गई है। साल खत्म होने को है और बैठक में पुराने एजेंडे पर ही चर्चा होगी। 324 में से ज्यादातर एजेंडे पुराने ही हैं।
करीबन 8-10 नए एजेंडे शामिल किए गए हैं। इनमें जिला उपायुक्त के माध्यम से मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा रोहतक में एनडीआरएफ का रीजनल रिस्पोंस सेंटर बनाने के लिए निगम क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि सुनारिया कलां गांव में उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव बैठक में रखा जाएगा। इतना ही नहीं उपायुक्त के माध्यम से आर्ट एंड कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट द्वारा रोहतक में रीजनल सेंटर हरियाणा कला परिषद बनाने के लिए निगम क्षेत्र में पांच एकड़ भूमि सुनारिया कला गांव में उपलब्ध करवाने को लेकर भी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, इस पर भी बैठक में चर्चा होगी। ये दोनों एजेंडे नए हैं।
नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले पार्कों के रख रखाव इत्यादि का कार्य गुरुग्राम में पंचकूला की तरह आरडब्ल्यूए और एनजीओ के माध्यम से सीएसआर के अंतगत करवाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में स्थित पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रख-रखाव के लिए आरडब्ल्यूए व एनजीओ को पांच रुपए स्क्वेयर मीटर के हिसाब से देने को लेकर सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा।
हाउस की बैठक 17 नवंबर को होनी तय हुई है। जिसमें एजेंडों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सभी की सहमति से ही एजेंडे पास किए जाएंगे। बजट की कमी के कारण विकास कार्य रूके हुए हैं। बजट आने पर कार्यों को गति दी जाएगी। - मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS