मोस्टवांटेड पर नकेल कसने की तैयारी : अब बिना चेकिंग के नहीं गुजर सकेंगे ब्लैक फिल्म लगे वाहन

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
प्रदेश समेत कई राज्यों में सक्रिय मोस्टवांटेड को शिकंजे में लेने के लिए पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों को पुलिस नाकों और चौक से बिना चैकिंग के नहीं गुजरने दिया जाएगा।
पुलिस का मानना है कि जगह बदलने के दौरान बदमाश भेष बदलने के साथ-साथ ब्लैक फिल्म लगे वाहनों का प्रयोग ज्यादा करते हैं। इन वाहनों की जांच के दौरान वह गिरफ्त में लिए जा सकते हैं। हाल ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हरियाणा के कई शूटरों का नाम आने के बाद पुलिस ने तैयारी की है। हेडक्वाटर से आदेशों के बाद एसपी उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशन में जल्द ही जिला पुलिस अभियान तेज करेगी। खास बात यह है कि इसके लिए सीआईए और एसटीएफ जैसी यूनिटों की मदद ली जाएगी। नए आदेशों के बाद इन गतिविधियों में प्रयोग हो रहे वाहनों के चालान के साथ जब्त भी किया जा सकता है।
नामी बदमाशों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने जिलों के एसपी को आदेश जारी किए हैं। इस दौरान सक्रिय बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई थी। इसमें 144 बदमाश सक्रिय मिले थे। जिनमें अकेले रोहतक से 13 बदमाश हैं। इसके अलावा एनसीआर में काला जठेडी, लारेंस, नीरज बवाना, अशोक प्रधान समेत कई नामी गिरोह चलाए जा रहे हैं। आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि मोस्टवांटेड को पकड़ने के लिए अभियान तेज किए जाएं।
पंजाब और दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हो चुका है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अधिकतर शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपित वारदात के बाद भी कार में खुलेआम घूम रहे थे। इनमें सोनीपत निवासी प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा, सचिन चौधरी, झज्जर निवासी कशिश को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्यारोपित हरियाणा के होने की वजह से पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट की गई है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, विगत वर्ष जून माह तक पुलिस ने 33 वाहनों के ब्लैक फिल्म के चालान किए थे। इस साल अब तक केवल नौ के चालान किए गए हैं। अब पुिलस ज्यादा सख्ती करने की तैयारी कर रही है।
सख्ती की जाएगी : ब्लैक फिल्म वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस को दिशा निर्देश हैं कि वह इन वाहनों को चैकिंग के बिना न जाने दें। हर चौराहे पर अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों पर पहले से और सख्ती की जाएगी। - डॉ. रविंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS