Haryana Government नए साल में मानेसर को नगर निगम बनाने की तैयारी में, होमवर्क पूरा

Haryana Government नए साल में मानेसर को नगर निगम बनाने की तैयारी में, होमवर्क पूरा
X
मानेसर को अलग से नगर निगम बनाने संबंधी प्रस्ताव पर मंथन कर गुरुग्राम निगम व जिला प्रशासन की ओऱ से प्रदेश मुख्यालय पर भेजा जा चुका है। इस क्रम में उस क्षेत्र के विधायक जरावता अपने कुछ लोगों के साथ में प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर आग्रह कर चुके हैं।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

गुरुग्राम में मानेसर को अलग से नगर निगम बनाए जाने का इंतजार कर रहे, उस इलाके के लोगों को राज्य की मनोहर सरकार नए साल में तोहफा देने की तैयारी में है। इस पर मुहर लगते ही हरियाणा में 11 नगर निगम हो जाएंगे। मानेसर को अलग से नगर निगम बनाने संबंधी प्रस्ताव पर मंथन कर गुरुग्राम निगम व जिला प्रशासन की ओऱ से प्रदेश मुख्यालय पर भेजा जा चुका है। इस क्रम में उस क्षेत्र के विधायक जरावता अपने कुछ लोगों के साथ में प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर आग्रह कर चुके हैं। जिस पर मंत्री ने विचार कर जल्द ही ठोस कदम उठाने का आश्वासन दे दिया है।

इस संबंध में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता और उनके इलाके के लोग मानेसर को नया नगर निगम बनाने की मांग कर रहे हैं। पहले काफी बडी संख्या में गांवों को गुरुग्राम निगम में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव था, लेकिन काफी पंचायतें इसके विरोध में खड़ी हो गईं थी। अब नया निगम और पांचवा जोन को लेकर प्रस्ताव तैयार है। इस क्रम में विधायक जरावता बुधवार की शाम को हरियाणा सचिवालय में मंत्री विज से मिले और इलाके के लोगों की मांग उनके सामने रखी।

उधर, पटौदी विधायक जरावता का पूछे जाने पर कहना है कि वे अपने इलाके के विकास के लिए गंभीर हैं। मानेसर नया नगर निगम बना, तो वहां पर तरक्की की अपार संभावनाएं होंगी साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। नया निगम होने पर लोगों के पैसे व समय की बचत होगा कामकाज भी जल्द हुआ करेंगे। इस दिशा में हमने सीएम और विभाग के मंत्री अनिल विज से भी मिलकर अपनी बात रख दी। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है, सरकार उस इलाके को तोहफा देगी, तो वहां की जनता हमेशा याद रखेगी।

घोषणा हुई, तो 11 वां निगम होगा मानसेर

आर्थिक राजधानी गुरुग्राम से सटे मानेसर को गुरुग्राम बनाने की घोषणा हुई, तो 11 सूबे का 11 वां निगम होगा। एक दौर में हरियाणा मे गुरुग्राम और फरीदाबाद दो ही नगर निगम हुआ करते थे। गुरुग्राम को स्मार्टेस्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना जरूर है लेकिन मानेसर में अलग नगर निगम बनाने व महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का दायरा बढ़ाने की घोषणा पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके हैं। मानेसर को न्यू गुरुग्राम के रूप में विकसित किए जाने के बाद अलग नगर निगम की आवश्यकता भी है। जिसके कारण ही दूसरे नगर निगम की स्थापना को लेकर लोगों ने जोरदार मांग उठाने की मुहिम शुरु की है। पहले 39 गांवों को शामिल करने की बात थी, लेकिन कुछ पंचायतों द्वारा विरोध की शुरुआत र दी गई। सीएम खुद गुरुग्राम के पास एक नया निगम बनाने के संकेत दे चुके हैं। नए प्रस्ताव को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 28 गांव शामिल होंगे। विधायक का दावा था कि अब अधिकांश पंचायतें भी सहमत हैं। विज ने साफ कर दिया है कि पंचायतों की ओऱ से सहमति के प्रस्ताव देने होंगे ताकि किसी तरह का कोई विरोध वाली बात नहीॆं बचे। फिलहाल निगम क्षेत्र में शामिल किए जाने प्रस्तावित गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर होने वाले अनुमानित खर्च का आंकलन, गांवों की संपत्ति का ब्यौरा जैसी अहम सूचनाएं भी जुटाई जा रही हैं।

मानेसर मामले को लेकर मिले थे जनप्रतिनिधि-अनिल विज

मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के विषय को लेकर विधायक और कुछ जनप्रतिनिधि मिले थे। इस तरह का कोई विभाग सभी पंचायतों की सहमति से हमारे पास में आएगा, उस पर विचार करेंगे। विज ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अफसरों और मुख्यमंत्री से भी विचार विमर्श करेंगे।

Tags

Next Story