राहत की खबर : टीकरी बॉर्डर खोले जाने की तैयारी तेज, JCB लेकर पहुुंची दिल्ली पुलिस

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
किसानों के घर जाते ही 380 दिन बाद टीकरी बॉर्डर ( Tikri Border ) भी खोले जाने की तैयारी तेज हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) ने मल्टी लेयर बेरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। वाहन चालकों के लिए यह बड़ी राहत की शुरूआत है। किसानों ने कई किलोमीटर के दायरे में लगाए टेंट, पंडाल व झोपड़ियों को समेट दिया है। इसके साथ ही अन्य सामान भी रास्ते से हटाया जा रहा है। जल्द ही दिल्ली-बहादुरगढ़ के बीच आवागमन सुचारू होने की संभावना है।
बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर इक्का-दुक्का टेंट ही बचे हुए हैं, जिन्हें जल्द हटा लिए जाने की उम्मीद है। आंदोलन ( Farmers Protest ) की सफलता के बाद घर लौट रहे किसानों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी, तो स्थानीय लोगों की आंखों में रास्ते खुलने की चमक थी। आंदोलनकारियों के हाईवे से उठने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी सालभर बाद पहली बार यहां से बेरिकेडिंग को हटाने का काम तेज कर दिया है। जेसीबी से सीमेंट की दीवारों को तोड़ा जा रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलन स्थल से बैरिकेड्स, सीमेंट पिल्लर, खाली कंटेनर हटाने प्रारंभ कर दिए गए हैं। हाईवे की व्यवस्थाएं जल्द सुचारु होने की उम्मीद है। फिलहाल हरियाणा की ओर आने वाली सड़क से आवागमन चालू हो सकता है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुरूस्त करने व सफाई के बाद हाईवे खुलेगा। कुछ बेरिकेडिंग सुरक्षा के लिहाज और दुर्घटना का खतरा कम करने के लिए अभी भी रखी हुई है। एक-दो दिन में ही बॉर्डर खुल पाने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS