अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पुलिस ने श्मशान घाट से उठवाया शव

अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पुलिस ने श्मशान घाट से उठवाया शव
X
खिजूरी में रविवार को एक युवक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली। शाम को जब परिजन बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तो पुलिस ने श्मशान घाट से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

रेवाड़ी: खिजूरी में रविवार को एक युवक ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली। शाम को जब परिजन बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तो पुलिस ने श्मशान घाट से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

गांव के लगभग 28 वर्षीय करतार सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। बताया गया है कि घरेलू विवाद के चलते उसका परिजनों के साथ झगड़ा हो गया था। परिजन शाम को ही शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान किसी ने थाना बावल पुलिस को युवक के फांसी लगाने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस श्मशान घाट पहुंची, तो अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाते हुए शव को कब्जे में ले लिया। इससे अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात को शव सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सुबह उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया।

Tags

Next Story