आज हरियाणा के सुई गांव पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल-सीएम करेंगे स्वागत

आज हरियाणा के सुई गांव पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल-सीएम करेंगे स्वागत
X
गांव सूई को एक दुल्हन की तरफ सजाया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री संग उपमुख्यमंत्री, सांसद सहित कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

भिवानी : आखिरकार पिछले काफी दिनों से भिवानी जिले के गांव सुई में राष्ट्रपति के आने के इंतजार की घड़िया समाप्त होंगी। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को गांव सुई में एक परिवार के द्वारा आदर्श गांव बनाकर उसमें मुख्यतया सभी सुविधाएं देने के चलते उन्हें प्रभावित किया। पिछले कई दिनों से पूरा प्रशासन सुई गांव को सजाने में लगा है। समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा की है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को भी तैनात किया गया है। गांव सूई को एक दुल्हन की तरफ सजाया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री संग उपमुख्यमंत्री, सांसद सहित मंत्रियों के भी आने की पूरी उम्मीद बताई जाती है।


वैसे तो सुई गांव को आदर्श गांव घोषित किया गया है। लगभग 12 बजे के करीब महामहिम के आने की अटकलें लगाई जा रही है। समय- समय पर स्थानीय विधायक द्वारा भी इस तरफ गौर करते हुए इसकी काया पलटने का कार्य किया है लेकिन गांव के की जिंदल परिवार द्वारा इसमें करोड़ों रुपया लगाकर इसकी काया पलटी है। बताया जाता है कि आदर्श गांव का शुभारंभ किया जाएगा। अनेक योजनाओं का भी शिलान्यास किए जाने की पूर्ण उम्मीद बताई जाती है। गांव में गौरवपट्ट लगाया गया है।

अगर बात की जाए गांव सुई में तो जिंदल परिवार द्वारा गांव में 8 पार्कों का निर्माण हो चुका है। आइडोटोरियम हाॅल बनाया गया है, शहीद पार्क, विद्यालय निर्माण, गलियों का निर्माण, 200 शौचालयों का निर्माण, आरओ सिस्टम, 250 सौरउर्जा गलियों की लाईटों की सुविधा सहित हालिया खेल सुविधाओं के लिए पर्यासरत भी योजनाएं बनाई जा रही है।

सुई में बनाए गए पांच हेलीपैड- महामहिम के आगमन को लेकर सुई में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं जिनमें 3 स्टेडियम में व 2 झील के एरिया में बनाए गए हैं। ताकि आने वाले मुख्यातिथियों को कोई परेशानी न हो। वहीं जनता के लिए भी विभाग द्वारा पूरी तैयारियां करके बैठने की व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया गया है।




Tags

Next Story