राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया हरियाणा को डिजिटल इंडिया अवार्ड -2020, जानें क्यों

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा को अंत्योदय सरल पोर्टल के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। हरियाणा को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 'एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस - स्टेट/यूटी' की श्रेणी में प्लेटिनम अवार्ड दिया गया है। इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई अंत्योदय सरल परियोजना को डिजीटल अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
सरकार की ओर से प्रदेश के नागरिकों को सभी सेवाओं और योजनाओं को सरल और बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने में देश में अग्रणी रहने पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि डिजिटलीकरण के युग में 'अंत्योदय सरल पोर्टल' बहुत सफल रहा है। राज्य भर में नागरिक सेवाओं के लिए इस वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरूआत के बाद से योजनाओं एवं सेवाओं के लिए 3.4 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से मासिक आधार पर 5.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, नागरिकों को प्रति माह 20 लाख से अधिक एसएमएस भेजे जाते हैं, जो उन्हें उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में बताते हैं।
आज हम सभी के लिए बहुत गर्व एवं ख़ुशी का दिन है। माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समयबद्ध और परेशानी-मुक्त तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई अंत्योदय सरल परियोजना को #DigitalIndiaAward2020 से नवाजा गया है।@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/UOCvdk380s
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 30, 2020
डॉ गुप्ता ने बताया कि अंत्योदय सरल प्लेटफॉर्म एनआईसी, हरियाणा और संबंधित विभागों की तकनीकी टीमों द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को बिना किसी बाहरी सहायता के बहुत ही कम लागत में विकसित किया गया है, जबकि बाहर इसी कार्य के लिए बहुत राशि ली जाती है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल (https://saralharyana.gov.in) सरकार की ओर से नागरिकों को सार्वजनिक सेवा प्रदान करने का एक प्लेटफॉर्म है। नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 40 विभागों, बोर्डों व निगमों की 549 सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर या राज्य सरकार द्वारा संचालित 117 अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवेदन कर सकते हैं। अंत्योदय सरल नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क आदि के संदर्भ में राज्य भर में मानक सेवा प्रदान करता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल नेहरियाणा को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरु की गई अंत्योदय सरल परियोजना को डिजीटल अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS