राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से आलोक को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से आलोक को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
X
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आलोक को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुलपति ने बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हेमंत को भी गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी के लिए सम्मानित किया।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

देशभर में नि:स्वार्थ एवं स्वैच्छापूर्वक सेवाकार्य कर रहे 40-45 लाख राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में आलोक नाथ पाण्डेय का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) सम्मानित करेंगे

आलोक शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमसीए में अध्ययरत था। इस पुरस्कार के तहत आलोक को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आलोक को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुलपति ने बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हेमंत को भी गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी के लिए सम्मानित किया।

हकेंवि के एनएसएस समन्वयक डा. दिनेश चहल ने बताया कि देशभर से तीन श्रेणियों में बेस्ट कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी व स्वयंसेवक के लिए बेहतर कार्य के लिए चयनित किया जाता है। आलोक को यह पुरस्कार सामाजिक सरोकार व सामुदायिक विकास के असाधारण सेवाकार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। आलोक ने अपने छात्र जीवन मास्टर्स के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों जैसे की वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, मतदाता जागरूकता अभियान, प्रारंभिक व प्रोफेशनल प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग, जारूकता हेतु नुक्कड़ नाटक, हरियाणा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान वृद्ध व दिव्यांगजनो को वाहन सेवा प्रदान कर मताधिकार प्रयोग करवाने आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा दिलाया और छात्र-छात्राओं में होने वाले भेदभाव को कम करने के दिशा में कार्य करते हुए जेंडर चैंपियन के रूप में चयनित भी किया गया

Tags

Next Story