पेट्रोल-डीजल से दोगुना महंगा हुआ नींबू, सेब को मात देकर 250 रुपये किलो हुए दाम, जानिए इसकी वजह

पेट्रोल-डीजल से दोगुना महंगा हुआ नींबू, सेब को मात देकर 250 रुपये किलो हुए दाम, जानिए इसकी वजह
X
दो दिन पूर्व हरियाणा के सभी जिलों की सब्जी मंडी में नींबू के खुदरा भाव 280 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। शनिवार को इसके भाव 200 रुपये से 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गए हैं।

नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी

नजर उतारने वाले नींबू को इस बार महंगाई की नजर लग गई है। इस समय नींबू सेब से ही महंगा बिक रहा है और इसके दाम पेट्रोल और डीजल से भी दोगुने हो गए हैं। गर्मी के मौसम में हर बार नींबू की मांग बढ़ती है। क्षेत्रीय स्तर पर नींबू का उत्पादन कम होने के कारण सब्जी मंडियों में नींबू की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र और नासिक से होती है। इस बार दोनों जगहों पर नींबू व नींबू प्रजाति के फलों की उत्पादन कम होने का यहां बड़ा असर देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण माल भाड़े में बढ़ौतरी ने भी नींबू के दाम बढ़ाने का काम किया है। जबकि पहले इस सीजन में नींबू 80 से 100 रुपये किलो तक मिल जाता था।

दो दिन पूर्व हरियाणा के सभी जिलों की सब्जी मंडी में नींबू के खुदरा भाव 280 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। शनिवार को इसके भाव 200 रुपए से 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गए हैं,किसी जिले में नींबू 160 रुपये किलो भी बिक रहा है। परंतु आपूर्ति में कमी से नींबू फिर महंगा हो सकता है। सब्जी विक्रेता ग्राहकों से एक नींबू के 10 रुपये तक वसूल करने लगे थे। इस बार मौसम में तेजी से हुए बदलाव के कारण नींबू का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार नींबू की सर्वाधिक आपूर्ति करने वाले महाराष्ट्र और नासिक में भी इस बार नींबू का उत्पादन काफी कम हुआ है, जिससे इसके दाम तेजी से बढ़े हैं। दूसरी ओर डीजल और सीएनजी के दाम बढ़ने से इनके किराए में भी वृद्धि हुई है।

बाजार से गायब है कीनू

मौसम में बदलाव के कारण कीनू का उत्पादन भी काफी कम हुआ है। बाजार से कीनू गायब है। जहां मिल रहा है, वहां इसके दाम 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक हैं। इस सीजन में कीनू 10 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आसानी से मिल जाता है, परंतु इस बार बाजार में कीनू की आपूर्ति बहुत कम हो रही है। रेवाड़ी के जिला बागवानी अधिकारी डा. मंदीप यादव ने बताया कि तापमान में अनिश्चिता के कारण नींबू और इस प्रजाति के दूसरे फलों का उत्पादन काफी प्रभावित होता है। इस बार इन फलों के फूल झड़ जाने के कारण उत्पादन में भारी कमी आई है।

हरियाणा के जिलों में क्या है नीॅबू का भाव ( 9 अप्रैल के रेट, प्रति किलो में )

फतेहाबाद में 160 से 200 रुपये

भिवानी में 250 से 270 रुपये

कुरुक्षेत्र में 240 से 250 रुपये

सोनीपत में 220 से 250 रुपये

हिसार में 200 से 240 रुपये

रेवाड़ी में 180 से 200 रुपये


Tags

Next Story