राहत की बात : औंधे मुंह गिरे सब्जियों के दाम, टमाटर भी आया 30 पर, प्याज के दाम 20 से 25 रुपये किलो

देवेंद्र यादव : महेंद्रगढ़
महंगाई को लेकर चर्चा में रहने वाली सब्जियों के दाम इन दिनों औंधे मुंह गिरे हुए हैं। हालांकि दाम अभी ज्यादा कम नहीं हैं, मगर फिर भी कम हो गए दामों के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। दो दिन बाद शादी समारोह भी अब एक माह के लिए रुक जाएंगे। ऐसे में शादी समारोह में कमी आने के कारण भी सब्जियों के दामों में गिरावट मानी जा रही है। इनके अलावा हरी सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण भी सब्जियों के दाम कम हुए हैं। आमतौर पर महंगे रहने वाले प्याज व टमाटर के दाम भी काफी कम हो गए हैं। इससे लोगों ने बड़ी राहत ली है।
सर्दियों में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है। खासकर हरी सब्जियों की आवक ज्यादा हो जाती है। हरियाणा के लोग सर्दियों में ज्यादा बथुआ, मैथी, पालक व हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करते हैं। इन हरी सब्जियों का रायता व भूजी सर्दियों के मौसम में प्रदेश में बनाई जाती है। इसलिए इन दिनों इनकी मांग ज्यादा रहती है तथा मुख्य सब्जियों जैसे आलू, गाजर, गोभी तथा बैंगन आदि की डिमांड कम रहती है। जिसके कारण इन सब्जियों के दामों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। एक माह पूर्व तक जहां टमाटर, प्याज, आलू, मटर व गोभी के दाम आसमान छू रहे थे, अब वही दाम आधे या आधे से भी कम रह गए हैं। जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
सब्जियों के दामों की बात की जाए तो इन दिनों प्याज के दाम 20 से 25 रुपये किलो खुदरा तथा थोक में 15 से 20 रुपये किलो ही हैं, जबकि एक माह पूर्व प्याज के दाम 60 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। इसी प्रकार दस दिन पूर्व तक टमाटर के दाम 60 से 70 रुपये किलो थे, जो अब 25 से 30 रुपये किलो खुदरा में आसानी से मिल रहे हैं। गाजर व मटर की बात की जाए तो शुरू में गाजर की आवक के समय यह 70 से 80 रुपये किलो थे, जो अब गाजर 15 रुपये किलो तथा मटर 35 से 40 रुपये किलो आसानी से मिल रहे हैं। वहीं गोभी का भी यही हाल है। 15 दिन पहले गोभी के दाम 50 रुपये किलो थे, जो अब 20 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है। इस प्रकार आलू के दाम भी एक माह पूर्व 30 से 40 रुपये किलो तक चले गए थे, जो अब 20 रुपये किलो खुदरा मिल रहे हैं। इनके अलावा टिंडा, मूली, घीया, शिमला मिर्च व अन्य सब्जियों के दामों मंे भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
शादियां भी हुई कम, इसलिए भी आ रही गिरावट
शादियों का सीजन 14 नवंबर से शुरू हुआ था, जो लगातार जारी है, मगर अब 15 दिसंबर से एक माह का ब्रेक लग जाएगा। जिसके कारण शादियां अब एक माह बंद रहेंगी। शादियां जब शुरू हुई तब टमाटर, गाजर, प्याज, आलू व मूली सब महंगे थे, मगर अब ये सभी सस्ती हो गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS