नेशनल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152-डी का उद्घाटन करने नारनौल आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

- एनएचआई के अधिकारियों के साथ पिछले दो-तीन दिनों से अंदरूनी तौर पर सक्रिय दिख रहा जिला प्रशासन
- गांव सुराना के पास 28 एकड़ जमीन पर तैयारी करने की चर्चा, अभी प्रशासनिक तौर पर कोई अधिकारिक सूचना देने को तैयार नहीं
सतीश सैनी.नारनौल। नारनौल से कुरूक्षेत्र के ईस्माईलाबाद तक नेशनल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152-डी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारनौल आ सकते है। अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन जिला प्रशासन एनएचआई से जुड़े अधिकारियों के साथ अंदरूनी तौर पर तैयारियों में जुटा है। दो दिन पहले जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार एनएचआई अधिकारियों के साथ गांव सुराना में विजिट भी करके आएं है। बताया जा रहा है कि यहां 28 एकड़ जमीन कार्यक्रम के लिए तैयार की जा रही है। इसमें पंचायती व कुछ निजी जमीन भी है। वैसे 25 नवंबर की तारीख की चर्चा है लेकिन इस दिन राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के कारण तिथि स्थगित भी हो सकती है। भविष्य में आगे ओर तिथि तय हो सकती है।
इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफीक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आपके जिला प्रशासन से पता करें। वहीं बता सकते है। उन्हीं के पास अधिकारिक सूचना आती है। अभी मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। आप डीएम से बातचीत करें, वह बता देंगे। जब उपायुक्त मोनिका गुप्ता से पूछा गया कि पीएम का गांव सुराना में कार्यक्रम फाइनल हो गया क्या? इस पर उपायुक्त ने कहा कि नहीं अभी कुछ नहीं है। अभी हमारे पास कोई मैसेज नहीं है। नायब तहसीलदार गजे सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वैसे अधिकारिक तौर पर उनके पास कोई सूचना नहीं है। हां, एक दिन पहले ही एनएचआई अधिकारियों के साथ गांव सुराना में जमीन देखने जरूर गए थे।
वहीं गांव सुराना के सरपंच पिता धर्मेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी, नायब तहसीलदार व एनएचआई के अधिकारी आए थे। करीब 28 एकड़ जमीन देखी है, उसमें कुछ पंचायती व कुछ निजी है। पीएम के कार्यक्रम की तिथि अभी शायद तय नहीं हुई है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि 152डी के उद्घाटन के साथ-साथ रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने का कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बन सकता है।
1 अगस्त 2022 को दौड़ने लग गए थे 152डी पर वाहन
नारनौल से कुरुक्षेत्र के ईस्माईलाबाद तक नेशनल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152-डी 30 व 31 जुलाई 2022 को वाहनों का परिचालन ट्रायल शुरू किया था। इसके बाद अगले ही दिन एक अगस्त सुबह आठ बजे से टोल वसूली के साथ यह हाईवे स्थाई तौर पर शुरू कर दिया गया था। आपको बताते चले कि नारनौल दक्षिण पश्चिम से लेकर कुरुक्षेत्र उत्तर पूर्व के गंगहेड़ी तक करीब 230 किलोमीटर बनने वाले इस नेशनल हाईवे को फिलहाल छह लेन बनाया गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर अपग्रेड किया जा सकता है। यह हाईवे नारनौल बाइपास पर एनएच 148-बी से लिंक किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस हाईवे के निर्माण के लिए 5108 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। जिसकी चौड़ाई 70 मीटर निर्धारित की गई। हाईवे में 122 ब्रिज व अंडरपास बनाए गए हैं। दिलचस्प बात है कि यह हाईवे किसी भी शहर या गांव के मध्य से नहीं निकाला गया है, न ही इसके बनाते समय यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकी है। सभी शहर व गांव बाइपास रखे गए हैं। कार्य पूरा होने के बाद एक सौ किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की स्पीड वाहन चालकों को चंडीगढ़ जाने में सुविधा होगी। प्रोजेक्ट के मुताबिक इस राजमार्ग पर 40 लाइट वाहन अंडरपास और 110 छोटे वाहन अंडरपास बनाए गए हैं। इसके अलावा सात आरओबी भी हैं। इस सड़क मार्ग के दोनों ओर एक लाख 36 हजार 200 पौधे लगाए गए है ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। इस मार्ग के दोनों ओर 500 मीटर एरिया को कवर किया गया है। यह सड़क परियोजना 230 किलोमीटर लंबी है जो गंगहेड़ी से जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व नारनौल सहित आठ जिलों की सीमा से गुजर रही है।
ये भी पढ़ें- ‘हरियाणा मृत शरीर सम्मान विधेयक’ के लिए दूसरे प्रदेशों में नीति की स्टडी करवाएगी सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS