Prime Minister Modi ने पानीपत की बेटी कृतिका से की 'मन की बात' कार्यक्रम में बात

हरिभूिम न्यूज : पानीपत
पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने पानीपत के गांव महराणा की बेटी कृतिका से की 'मन की बात' कार्यक्रम में बात की। कृतिका ने विषम परिस्थितियों में 96% अंक हासिल किए हैं। पीएम मोदी ने कृतिका नांदल (Kritika Nandal) से उसकी परीक्षा और आगे के लक्ष्य (aim) के बारे में बात की तो उसने कहा डॉक्टर बनना चाहती हूं। पीएम मोदी द्वारा बात करने पर पूरे परिवार और ग्राम में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पानीपत जिले के जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह समेत तहसीलदार पानीपत ग्रामीण हलके से विधायक महिपाल ढांडा भी मौके पर पहुंचे और बधाई दी।
बता दे कि कृतिका नांदल ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में मेडिकल विंग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त बाहरवीं कक्षा उर्त्तीण की। गत वर्ष कृतिका व उसके परिजनों को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके पिता विनोद की हृदयघात से अचानक मौत हो गई। पूरे परिवार पुत्रवधु सरोज, पोती कृतिका नांदल, पौते वंश नांदल के पालन पोषण की जिम्मेदारी एक बार फिर 70 वर्षीय चौ.रघबीर सिंह नांदल के कंधों पर आई गई, नांदल के पास मात्र दो एकड भूमि है और बूढे होने के चलते कंधे परिवार के पालन पोषण का बोझ सहन नहीं कर पाए। रघबीर ने अपनी पुत्रवधु सरोज से विचार विमर्श कर अपनी धरती ठेके पर दे दी। इधर, सरोज ने परिवार की परवरिश की जिम्मेदारी स्वयं उठाना तय किया। जबकि पिता विनोद की मौत से कृतिका को भीषण दुख जरूरी हुआ, वहीं बेटी ने हौसला नहीं खोया। कृतिका ने आज जिस हौसले व आत्मविश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की, उसी हिम्मत के साथ पिता को खोने के बाद भी जहां कठोर परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए 96 अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं उर्त्तीण की। वहीं माता सरोज ने पति के दुनिया से जाने के दुख अपने दिल में ही दबा लिया और दिन रात कपडे सील कर कृतिका व पुत्र वंश को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इधर, कृतिक ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह डॉक्टर बने। वहीं कृतिक के परिवार की आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वह एमबीबीएस की फीस भी वहन कर सके। फिर भी कृतिका ने कहा कि वह प्रयास करेगी और एमबीबीएस में दाखिला लेकर डॉक्टर बनेगी।
कृतिका की इच्छा के अनुसार सहयोग करूंगा : ढांडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृतिका के साथ मन की बात के दौरान बातचीत किए जाने की सूचना मिलते ही पानीपत ग्रामीण हलके से विधायक महीपाल ढांडा तत्काल कृतिका के घर पहुंचे और उसे बधाई व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि कृतिका के पिता विनोद उनके मित्र थे और उन्हें मित्र के परिवार की कमजोर हालत की जानकारी नहीं थी, वहीं आज उन्हें परिवार की कमजोर आर्थिक स्थित की जानकारी हुई है। विधायक ढांडा ने मीडिया के समक्ष, कृतिका व उसके दादा चौ.रघबीर की उपस्थिति में वादा किया कि वे, कृतिक की आगे की पढाई में उसकी मांग के अनुसार सहयोग देंगे। वहीं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भी कृतिका के घर पहुंचे और उन्होंने, कृतिका व परिजनों को बधाई देते हुए चौ.रघबीर से मुलाकात कर उन्हें, प्रदेश सरकार व पानीपत प्रशासन की ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बेटियों को हर हाल में शिक्षित करें : रघबीर
चौ.रघबीर ने कहा कि उन्हें अपनी पोती पर गर्व है और हर नागरिक को चाहे व शहर में रहता हो या गांव में बेटियों को हर हालत में शिक्षित करना चाहिए, बेटियों को भी बेटों की तरह विकास के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। उन्होंने कहा कि जवान बेटी मौत से वे अंदर तक टूट गए थे, वहीं पोती कृतिका व पुत्रवधु सरोज ने उन्हें हौसला दिया और विनोद बन कर घर को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि पोती कृतिका डॉक्टर बन कर जनता की सेवा करेगी।
मां मेरी प्रेरणा : कृतिका
कृतिका ने कहा कि उनकी माता उनकी प्रेरणा है, वे अपने दिवंगत पिता विनोद व मां सरोज, दादा रघबीर के सपने को साकार करते हुए डॉक्टर बन कर रोगियों की सेवा करेगी, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए कोई हिचक इस लिए नहीं हुई कि वे, लगातार संघर्षशील जीवन यापन कर रही है, संघर्ष, इंसान को हौसला व हिम्मत देता है और आत्मविश्वास तो संघर्ष की राह की छांव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत से उन्हें सफलता की राह पर आगे बढने का हौसला मिला है और वे डॉक्टर बन कर देश मानवता की सेवा करेगी।
बेटी डॉक्टर बन का रोगियों की सेवा करें : मां
कृतिका की माता सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटी कृतिका को हौसला दिया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं वे भी अपनी बेटी को बेटों की तरह पाल रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि बेटी कृतिका डॉक्टर बन कर रोगियों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर जरूर है पर हौसला बहुत ऊंचा है, बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए वे, दिन रात कठोर परिश्रम करेगी।
कृतिका को आर्शीवाद देने के लिए घर पर लोगों का तांता
कृतिका नांदल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत की जानकारी जिला भर में फैल गई, वहीं नांदल परिवार के मित्र, समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, आस पडोसी, गांव गवाहंड के लोग कृतिका को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने शुरू हो गए थे, दोपहर तक बडी संख्या में नागरिकों ने कृतिका को उज्ज्वल भविष्य का आर्शीवाद दिया और नांगल परिवार को मिठाई खिला कर बधाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS