प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा के मत्स्य पालक किसान को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा के मत्स्य पालक किसान को सराहा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सिरसा में किसान भाई-बहनों का प्रयास जहां पीएम मत्स्य संपदा योजना के फायदों को सामने लाता है, वहीं महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक है। उन्होंने गांव चौरमार खेड़ा के मत्स्य किसान मनप्रीत सिंह के झींगा मछली पालन और खारे पानी को अवसर में बदलने की ट्वीट कर सराहना की।

हरिभूमि न्यूज .सिरसा । लवणीय भूमि और खारे पानी की समस्या को जिला सिरसा के किसानों ने अवसर के रुप में पहचाना। आज जिला मत्स्य पालक किसान देश में दूसरों के लिए उदाहरण के रुप में उभर रहे हैं। किसानों की इस मुहिम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की, जो जिला वासियों के लिए गौरव की बात है।

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सिरसा में हमारे किसान भाई-बहनों का यह प्रयास जहां पीएम मत्स्य संपदा योजना के फायदों को सामने लाता है, वहीं महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गांव चौरमार खेड़ा के मत्स्य किसान मनप्रीत सिंह ने झींगा पालन को अपनाया और आज वे प्रगतिशील किसान के रुप में उभर रहे हैं।

मत्स्य पालक किसान मनप्रीत सिंह ने बताया कि पहले वे कई वर्षों से सामान्य खेती करते थे, लेकिन बाद में उन्हें खारे पानी में झींगा पालन व सरकार की पीएम मत्सय संपदा योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने झींगा पालन को अपनाया। इसमें मत्स्य विभाग का बहुत अधिक सहयोग रहा है। आज खारा पानी बहुत ही लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने जिला के दूसरे किसानों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।



Tags

Next Story