प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की गुरुग्राम के डीसी डा. यश गर्ग की सराहना, जानें क्यों

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की गुरुग्राम के डीसी डा. यश गर्ग की सराहना, जानें क्यों
X
गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कोविड-19 टेस्टिंग व कोविड वेक्सिनेशन अभियान को बेस्ट प्रेक्टिसिस में शामिल किया गया। गुरुग्राम के डीसी डा. यश का देश के 60 जिलों के उपायुक्तों में नवांचार प्रयोगों के लिए दूसरा नम्बर था। पहला नम्बर छतीसगढ के चम्पा जांजगीर के डीएम यशवंत कुमार का रहा।

Haribhoomi News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रबंधों विशेषकर गुरुग्राम महानगर में की जा रही मोनिटरिंग की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग में हुई। गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कोविड-19 टेस्टिंग व कोविड वेक्सिनेशन अभियान को बेस्ट प्रेक्टिसिस में शामिल किया गया ।

बैठक में डा. यश गर्ग ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट की सुविधा बढाने के लिए हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच स्कीम आरम्भ की है जो देश में अपनी तरह की पहली अनूठी योजना है। इसके तहत प्रदेश के 6700 से अधिक गांवों में घर घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत सर्वे में फिल्ड व हैडक्वाटर की दो टीमों का गठन किया गया है। फिल्ड टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं जिसमें आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, स्कूल अध्यापक, (विज्ञान अध्यापक) को प्राथमिकता, पंचायती राज जनप्रतिनिधि तथा हैल्थ वॉलिंटियर को शामिल किया गया है।

यह टीमें सर्वे में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है तथा हैडक्वाटर टीम गांवों में बनाए गए आईसोलेटिड सेंटर में ऐसे लोगों को होम क्वांरनटाईन करके ईलाज कर रही है। होम आईसोलेशन सेंटर में कोविड सुरक्षित किट दिए जा रहे हैं जिसमें 15 दवाईयां व उपकरण, 9 एलोपेथिक, 3 आयुष दवाईयां, स्ट्रीमर, डिजिटल थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर आदि शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना जांच के लिए गांवो में लोगों के आरटीपीसीआर व आरएटी टेस्ट किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं डा. यश गर्ग से जाना कि क्या वे मेडिकल प्रोफेशन

बैठक में नवांचार प्रयोगों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम के डीएम डा. यश गर्ग की सराहना हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं डा. यश गर्ग से जाना कि क्या वे मेडिकल प्रोफेशन से हैं। तब डा. यश ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि वे पेशे से मेडिकल से जुड़े रहे हैं। गुरुग्राम के डीएम डा. यश का देश के 60 जिलों के उपायुक्तों में नवांचार प्रयोगों के लिए दूसरा नम्बर था। पहला नम्बर छतीसगढ के चम्पा जांजगीर के डीएम यशवंत कुमार का रहा।

गुरुग्राम में अब तक 6 लाख कोविड वेक्सिन डोज दी जा चुकी

डा. यश गर्ग ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि गुरुग्राम में कोविड-19 प्रबंधों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव विजय वर्धन, एसीएस हेल्थ राजीव अरोड़ा व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा दिए गए सहयोग का भी जिक्र किया, जिनके प्रयासों से गुरुग्राम जिला प्रशासन कोविड नियंत्रण की रणनीति बनाने में सफल हुआ। डा. यश गर्ग ने बताया कि गुरुग्राम में अब तक 6 लाख कोविड वेक्सिन डोज दी जा चुकी है जो कुल जनसंख्या का 30 प्रतिशत है। गुरुग्राम में अब तक 14 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें आर डब्लू ए, कारपोरेट व अन्य संस्थानों के सहयोग से मोबाईल टेस्टिंग वेन तथा मोबाईल वेक्सिनेशन की सुविधा तथा कोविड-19 नियमों की पालना व जनचेतना अभियान भी शामिल है।

गुरुग्राम में कोविड-19 पोजिटिवीटी रेट गत वर्ष 33 से 35 प्रतिशत रहा

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में कोविड-19 पोजिटिवीटी रेट गत वर्ष 33 से 35 प्रतिशत रहा। वर्तमान में नई रणनीति अपनाकर इसे 10 से 12 प्रतिशत तक लाया गया तथा 1500 से 1800 नए बेड की उपलब्धता बढाई गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा के साथ-साथ बाहर के राज्यों के मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। दिल्ली व आसपा से राज्यों के 35 से 40 प्रतिशत मरीज गुरुग्राम के अस्पतालों में कोविड ईलाज के लिए भर्ती हैं। गुरुग्राम में प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या पिछले 10-12 दिनों तक 5 हजार से ऊपर थी जो नई रणनीति के बाद 1000-1100 पर आ गई।

हर गांव में 50 बेड के कोविड अस्पताल का प्रबंध किया गया

डा. यश गर्ग ने इस बात की भी जानकारी दी कि गुरुग्राम जिले में 144 गांव आते हैं तथा 6 हजार टेस्ट पिछले 5 दिनों में किए गए और अगले 5 दिनों मे जिले के पूरे ग्रामीण क्षेत्र में टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हर गांव में 50 बेड के कोविड अस्पताल का प्रबंध किया गया है और इन्हे शहर के अस्पतालों से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम आईटी हब है इसलिए लोगों को ऑनलाइन कोविड से संबधित सभी सुविधाएं एवं जानकारियों के लिए पोर्टल लांच किया गया जिसमें जिले से 102 अस्पतालों का डाटा अपलोड किया गया। पोर्टल पर डाक्टर, बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी मिलती है। पोर्टल के माध्यम से प्रदेशभर में 10 हजार ऑक्सीजन सिलेण्डर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाए गए जबकि गुरुग्राम में एक हजार सिलेण्डर पहुंचाए गए। इसके अलावा 1905 हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया।

Tags

Next Story