प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गुरुग्राम के डीसी से की बात

Haribhoomi News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रबंधों विशेषकर गुरुग्राम महानगर में की जा रही मोनिटरिंग की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग में हुई। वीडियो कांफ्रेसिंग में 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 60 से अधिक जिलों के मजिस्ट्रेट जुड़े थे। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चण्डीगढ से जुड़े।
केन्द्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण सचिव ने कोविड संक्रमण नियंत्रण पर पिछले एक वर्ष से किए जा रहे प्रबंधों तथा आगे की रणनीतियों पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने राज्यों में अपनाए जा रहे नए नवांचारों व प्रबंधों एवं रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कोविड-19 टेस्टिंग व कोविड वेक्सिनेशन अभियान को बेस्ट प्रेक्टिसिस में शामिल किया गया ।
बैठक में डा. यश गर्ग ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट की सुविधा बढाने के लिए हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच स्कीम आरम्भ की है जो देश में अपनी तरह की पहली अनूठी योजना है। इसके तहत प्रदेश के 6700 से अधिक गांवों में घर घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत सर्वे में फिल्ड व हैडक्वाटर की दो टीमों का गठन किया गया है। फिल्ड टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं जिसमें आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, स्कूल अध्यापक, (विज्ञान अध्यापक) को प्राथमिकता, पंचायती राज जनप्रतिनिधि तथा हैल्थ वॉलिंटियर को शामिल किया गया है।
बैठक में नवांचार प्रयोगों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम के डीएम डा. यश गर्ग की सराहना हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं डा. यश गर्ग से जाना कि क्या वे मेडिकल प्रोफेशन से हैं। तब डा. यश ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि वे पेशे से मेडिकल से जुड़े रहे हैं। गुरुग्राम के डीएम डा. यश का देश के 60 जिलों के उपायुक्तों में नवांचार प्रयोगों के लिए दूसरा नम्बर था। पहला नम्बर छतीसगढ के चम्पा जांजगीर के डीएम यशवंत कुमार का रहा। डा. यश गर्ग ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि गुरुग्राम में कोविड-19 प्रबंधों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव विजय वर्धन, एसीएस हेल्थ श्री राजीव अरोड़ा व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा दिए गए सहयोग का भी जिक्र किया, जिनके प्रयासों से गुरुग्राम जिला प्रशासन कोविड नियंत्रण की रणनीति बनाने में सफल हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS