गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार : प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने 11वीं कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़

गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार : प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने 11वीं कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़
X
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिछले चार-पांच दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी तथा उदास रहती थी। बार-बार स्कूल जाने से कतराने पर जब मां ने उससे प्यार से पूछा तो बेटी ने सारी सच्चाई बयां कर दी।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

हरियाणा के कैथल में गुरु-शिष्य का रिश्ता उस समय तार-तार होता नजर आया जब एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने 11वीं कक्षा की नाबालिगा से छेड़छाड़ की। छात्रा ने परिजनों को बताया कि प्रधानाचार्य उसके साथ अश्लील हरकत पिछले करीब दो माह से कर रहा था। महिला पुलिस कैथल ने नाबालिग छात्रा के परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला पुलिस को दी शिकायत में कैथल की एक कालोनी की अनुसूचित जाति की महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी कैथल के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह पिछले चार-पांच दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी तथा उदास रहती थी। बार-बार स्कूल जाने से कतराने पर जब युवती की मां ने उसे प्यार से पूछा तो बेटी ने सारी सच्चाई बयां कर दी। छात्रा ने बताया कि उसके स्कूल का प्रधानाचार्य पिछले करीब दो माह से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उस द्वारा प्रधानाचार्य को कई बार ऐसा न करने बारे कहा लेकिन वह अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहा। हर रोज-रोज से परेशान आकर ही उसने स्कूल जाने से मना कर दिया है। पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत महिला पुलिस को दी।

दावं पर लगा सैंकड़ों छात्राें का भविष्य

जिस प्रकार प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की गई है तथा छात्रा ने स्कूल जाने से साफ मना कर दिया है तो ऐसे में उक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली सैकड़ों छात्राओं का भविष्य भी दांव पर लग गया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले में किस हद तक कार्रवाई करती है। महिला थाना पुलिस की जांच अधिकारी एएसआई अमरजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने नाबालिगा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बाल कल्याण समिति की ओर से छात्रा की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी।

Tags

Next Story