कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या, चूरापोस्त तस्करी में हुई थी 10 साल की सजा

कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या, चूरापोस्त तस्करी में हुई थी 10 साल की सजा
X
जिला पटियाला पंजाब के करीब 45 वर्षीय सिंद्रपाल को 2013 में कैथल पुलिस ने ढांड से चूरापोस्त तस्करी में गिरफ्तार किया था।

हरिभूमि न्यूज़ : कैथल

कैथल जिला जेल में कैदी ने दोपहर के समय बाथरूम में परणे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी चूरापोस्त तस्करी केस में 10 साल की सजा काट रहा था। मृतक के बेटे कहना है कि उसका पिता 2016 से जेल में था, वो जेल में और समय नहीं बीता सकता था इसलिए आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदी ने सुबह भी घर बात की थी। वह किसी परेशानी में भी नहीं दिख रहा था। पुलिस ने कैदी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पटियाला पंजाब का करीब 45 वर्षीय सिंद्रपाल को 2013 में कैथल पुलिस ने ढांड से चूरापोस्त तस्करी में गिरफ्तार किया था। जिला कोर्ट में सिंद्रपाल दोषी साबित हुआ और 12 साल की सजा सुनाई गई। हाई कोर्ट में अपील की तो हाई कोर्ट ने सजा 12 साल से घटाकर 10 साल कर दी थी। 2016 से सिंद्रपाल जिला जेल में सजा काट रहा था। मृतक के बेटे बंटी ने बताया कि उन्हें पिता की मौत की सूचना मिली थी। उसने बताया कि उसका पिता कहता था कि वह और सजा नहीं काट सकता। जेल अधीक्षक संजय बांगड़ ने बताया कि कैदी ने दोपहर के समय आत्महत्या की। सुबह उसकी अपने परिवार से भी बातचीत भी हुई थी।

Tags

Next Story