पुलिस हिरासत से भागा बंदी, सोनीपत पुलिस सफीदों अदालत में पेश करने के लिए लाई थी

पुलिस हिरासत से भागा बंदी, सोनीपत पुलिस सफीदों अदालत में पेश करने के लिए लाई थी
X
जब पुलिस वैन से पांचों बदिंयों को उतार कर पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा था तो बंदी संजीव उर्फ सचिन ने पुलिसकर्मी राजेश से हाथ छुटा भागने लगा। जिसपर साथ चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने संजीव का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सफीदों अदालत में सोनीपत से पेशी पर लाए गए बंदी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। साथ चल रही पुलिस गार्द नेपीछा कर बंदी को धर दबोचा। शहर थाना सफीदों पुलिस ने गार्द इंचार्ज की शिकायत पर बंदी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनीपत पुलिस लाइन गार्द के इंचार्ज राजेश के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गांव बुटाना निवासी संजीव उर्फ सचिन, संजय, सुनील, रामफूल, नवीन व चूडीयाराम को सफीदों अदालत में पेश करने के लिए लाए हुए थे। जब पुलिस वैन से पांचों बदिंयों को उतार कर पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा था तो बंदी संजीव उर्फ सचिन ने पुलिसकर्मी राजेश से हाथ छुटा भागने लगा। जिसपर साथ चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने संजीव का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया। संजीव उर्फ सचिन पर वर्ष 2020 में पिल्लूखेडा थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा संजीव पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत अन्य थानों में मामले दर्ज है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने गार्द इंचार्ज राजेश की शिकायत पर बंदी संजीव उर्फ सचिन के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि सोनीपत पुलिस लाइन के गार्द इंचार्ज ने बंदी के खिलाफ पुलिसहिरासत से भागने के कोशिश की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर आरोपित बंदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामलादर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story