नाबालिग से शादी करने के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

नाबालिग से शादी करने के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
X
परिजनों ने जेल में अन्य बंदियों द्वारा मृतक को परेशान करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

सिरसा जिला कारागार ( sirsa jail ) में बंद एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ( suicide ) कर ली। जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने जेल में अन्य बंदियों द्वारा मृतक को परेशान करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई जगविंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई हाकम सिंह निवासी सेक्टर-19 ने नाबालिग किशोरी से विवाह किया था।

किशोरी के गर्भवती होने पर वे उसे टीकाकरण के लिए अस्पताल ले गए। जहां बाल कल्याण समिति सदस्यों ने किशोरी को नाबालिग होने के चलते काबू कर लिया। बाद में उसकी जमानत हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने हाकम सिंह को काबू कर लिया। इस मामले में वह जेल में बंद था। आरोप है कि यहां अन्य बंदियों ने बड़ी सजा होने की बात कहकर उसने मानसिक रूप से परेशान किया। यह बात हाकम सिंह ने अपनी मां से फोन पर हुई बातचीत में बताई। इसी परेशानी के चलते संभवत: उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मानसिक परेशान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। हुडा चौकी पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

Tags

Next Story