कैदी ने जेल में पेड़ पर लगाई फांसी, Murder के आरोप में था बंद

कैदी ने जेल में पेड़ पर लगाई फांसी, Murder के आरोप में था बंद
X
सुबह जब गिनती की गई तो जरीफ खान के मौके पर मौजूद न होने पर आस पास ढूंढने पर वह पेड़ से लटका मिला।

हरिभूमि न्यूज . यमुनानगर

गुरुवार दोपहर जिला जेल जगाधरी में हत्या के आरोपी बीबीपुर निवासी जरीफ ने पेड़ पर फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर थाना शहर जगाधरी के एसएचओ सुरेश शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि आरोपी जरीफ पर मार्च 2021 में बुडि़या थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद से आरोपी जेल में बंद था। गुरुवार को सैर के दौरान उसने परने से पेड़ पर लटक कर जान दे दी। इस मामले में आगामी कार्रवाई ज्युडिशियरी द्वारा की जाएगी।

यह था मामला

गौरतलब है कि गांव बीबीपुर निवासी आरिफ उर्फ तारिफ ने बुडि़या पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका गांव में बाड़ा (प्लाट) है। उसको लेकर उनका इस्लाम, जरीफ और अन्य से दो दिन पहले झगड़ा हो गया था। इसको लेकर 10 मार्च को रात आठ बजे पंचायत रखी गई थी। पंचायत में बातचीत करने के लिए फारुख के आफिस में एकत्रित हुए। वहां पर उसका भाई मुबारिक, इस्लाम, जरीफ पहुंचे। पंचायत में उस समय फारुख, अख्तर, इशरत, नाजिम, सरपंच इनाम थे। पंचायत में फैसला हुआ कि 11 मार्च को जमीन की पैमाइश कर उसे बांटा जाएगा। पंचायत में करीब डेढ़ घंटा लग गया। जब पंचायत खत्म कर अपने-अपने घर के लिए चले तो इस्लाम, उसकी पत्नी सहिस्ता और भाई जरीफ हथियार लेकर आए। सहिस्ता ने छुरी अपने पति को दी। जिस पर इस्लाम ने मुबारिक पर छुरी से कई वार किए। पेट से उसकी आंतें तक बाहर आ गई। वे उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पर डॉक्टर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने 11 मार्च को धारा-323, 302 और 34 में मामला दर्ज किया था। जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है वह करीब 10 मरले है। मृतक के परिवार का करीब ढाई मरले का हिस्सा था।

--

Tags

Next Story