हिसार सेंट्रल जेल में हवालाती ने लगाई फांसी

हिसार सेंट्रल जेल में हवालाती ने लगाई फांसी
X
27 वर्षीय संदीप मूल रूप से गांव खांडाखेड़ी का रहने वाला था और हाल में वह जींद की अंबेडकर बस्ती में रहता था। संदीप हत्या प्रयास सहित चार अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी था।

हिसार

सेंट्रल जेल वन में विचाराधीन एक हवालाती ने शुक्रवार की सायं फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक 27 वर्षीय संदीप उर्फ सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय संदीप मूल रूप से गांव खांडाखेड़ी का रहने वाला था और हाल में वह जींद की अंबेडकर बस्ती में रहता था। संदीप हत्या प्रयास सहित चार अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी था। शुक्रवार की शाम को उसने रोशनदान से फांसी लगा ली। फांसी लगाने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हवालाती संदीप केशव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Tags

Next Story