प्राइवेट बस ने बुझाया घर का चिराग : 12वीं कक्षा के छात्र की मौत पर गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी बावल मार्ग को किया जाम

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
बावल पावर हाउस के निकट प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने रेवाड़ी-बावल मार्ग करीब 2 घंटे तक जाम रखा। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही परिजन सड़क से जाम खोलने को तैयार हुए। इस बीच वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
गुरुग्राम के पातली का रहने वाला 18 वर्षीय विकास 12वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने मां-बेटा का इकलौता बेटा है। उसके एक छोटी बहन है। विकास अपने ननिहाल में गांव तिहाड़ा रह रहा था। मंगलवार सुबह वह तिहाड़ा से बाइक लेकर अपने गांव पातली के लिए निकला था। बावल पावर हाउस के करीब एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने विकास की बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह बस के टायर के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी और सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम संजीव कुमार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, परंतु लोग बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। लोगों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी। इसके बाद लोग जाम खोलने को तैयार हुए।
पुलिस ने डायवर्ट कराया ट्रैफिक
बाावल-रेवाड़ी मार्ग जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बावल और बणीपुर चौक से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया, जिससे वाहन वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि सड़क पर ब्रेकर का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। इसके बाद लोग जाम खोलने पर सहमत हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS