जींद : निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो श्रमिकों की मौत, 15 लोग घायल

जींद : निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो श्रमिकों की मौत, 15 लोग घायल
X
बस में धान लगाने के लिए प्रवासी 74 व्यक्ति सवार थे। गांव बेलरखां के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के वृक्ष से जा टकराई और पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी साधुराम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। इनमें से नौ घायलों को जींद व पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है जबकि छह लोगों को हलकी चोटें आई हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव बेलरखां के निकट बुधवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिसमें दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद, नरवाना व पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले शव गृह में रखवा दिया है। बस में मौजूद सवारियों के अनुसार चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है।

बिहार के सुपौल जिला से पंजाब के गांव सायना जिला बरनाला (पंजाब) के लिए निजी बस रवाना हुई थी। बस में धान लगाने के लिए प्रवासी 74 व्यक्ति सवार थे। गांव बेलरखां के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के वृक्ष से जा टकराई और पलट गई। इसमें गांव गिदराही जिला सुपौल (बिहार) निवासी सुरेश मंडल (45), गांव कटिया जिला सुपौल (बिहार) निवासी गणेशी सिंह (56) की मौत हो गई जबकि बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी साधुराम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। इनमें से नौ घायलों को जींद व पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है जबकि छह लोगों को हलकी चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

डीएसपी साधुराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story