प्राइवेट कंपनियां खरीदेंगी सिरसा जिले का 700 टन किन्नू

हरिभूमि ब्यूरो:चंडीगढ़
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। हरियाणा के लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (स्फैक) ने निजी कंपनियों के साथ सिरसा जिले के किसानों की 700 मीट्रिक टन किन्नू की फसल की खरीद हेतु इस वर्ष के लिए अनुबंध कराया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन किया जा रहा है ताकि किसान समूह बनाकर अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त कर सकें।
स्फैक का किसानों को खाद, बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने का प्रयास
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि जहां किसान उत्पादक संगठन बनाकर किसानों को एक साथ खेती करने के लिए तैयार किया जाता है, वहीं लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (स्फैक) का उदेश्य उनकी फसल का उचित भाव किसान उत्पादक संगठनों को दिलाना है। स्फैक का किसानों को खाद, बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने का प्रयास रहता है।
देश के विभिन्न भागों में किन्नू की आपूर्ति के लिए एमओयू साइन करवाया
स्फैक के एमडी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने बताया कि लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (स्फैक) ने आल फ्रैश सप्लाई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, दिल्ली के साथ देश के विभिन्न भागों में किन्नू की आपूर्ति के लिए एमओयू साइन करवाया है। यह कंपनी एफ.पी.ओ से 100 मीट्रिक टन किन्नू की खरीद करेगा। इसकी शुरुआत सिलीगुड़ी से आई मांग की पूर्ति के लिए की जा रही है। इसी तरह दिल्ली एवं विभिन्न शहरों की आपूर्ति के लिए बी.एन. इंटरनेशनल कंपनी से 200 मीट्रिक टन किन्नू की खरीद हेतु एम.ओ.यू किया गया है।
कंपनी 200 मीट्रिक टन किन्नू खरीदेगी
पंजाब से विभिन्न शहरों में किन्नू की आपूर्ति के लिए युनिकलिफ ऐग्री बिजनिज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ है। यह कंपनी एफपीओ से 200 मीट्रिक टन किन्नू की खरीद करेगी। रोशन लाल एंड कंपनी के साथ 100 मीट्रिक टन की किन्नू की खरीद के लिए एम.ओ.यू. किया गया है। यहीं नहीं एफ.पी.ओ ने 25 मीट्रिक टन किन्नू सिलीगुड़ी एवं अहमदाबाद भेजा है। स्फैक ने हिसार से 10 टन स्ट्राबेरी की फसल का भी फ्रैश प्रोडयूज वैल्यू क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से एमओयू कराया है। इसके साथ ही किसानों के लिए अगले वर्ष के लिए उच्च गुणवत्ता के 50 हजार स्ट्राबेरी के पौधे अमेरिका से मंगवाए जा रहे हैं। 27 महिला मजदूरों को किन्नू की तुड़ाई एवं अन्य कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया है। स्फैक ने एफ.पी.ओ. के सदस्यों को आप्रेशन ग्रीन अभियान के तहत उन्हें कम से कम कीटनाशक दवाओं का प्रयोग फसल में करने की सलाह दी है।
लक्ष्य पाने का प्रयास
कृषि मंत्री हरियाणा ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 486 किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ) का गठन करते हुए इन्हें कम्पनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत पंजीकृत करवाया जा चुका है। इन किसान उत्पादक संगठनों के साथ 76000 से भी अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नई एफ.पी.ओ. नीति 2020 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 तक एफ.पी.ओ गठन के लक्ष्य को 1000 तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि इन नए एफ.पी.ओ का गठन राज्य में कलस्टर निर्माण के आधार पर किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS