फीस न देने पर 12वीं कक्षा की छात्रा को भरी कक्षा में किया अपमानित, लोगों ने स्कूल के बाहर दिया धरना

फीस न देने पर 12वीं कक्षा की छात्रा को भरी कक्षा में किया अपमानित, लोगों ने स्कूल के बाहर दिया धरना
X
स्कूल प्रशासन ने छात्रा को यहां तक कह दिया कि अगर कल तक फ़ीस नहीं जमा करवाई गई तो कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। भरी कक्षा में छात्रा अपमानित होने के बाद सदमे में आ गई है।

घरौंडा ( करनाल )

निजी स्कूल में फीस न देने पर एक 12 वीं कक्षा की छात्रा को क्लास में खड़ा कर अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन ने छात्रा को यहां तक कह दिया कि अगर कल तक फ़ीस नहीं जमा करवाई गई तो कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। भरी कक्षा में छात्रा अपमानित होने के बाद सदमे में आ गई और घर जाकर अपने परिजनों को बताया।

यह था मामला

इस स्कूल में पढ़ऩे वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा के परिजन कोरोना के चलते स्कूल की कुछ फीस जमा नहीं करा पाए। छात्रा की माता स्कूल प्रबधंकों से किस्त में फीस जमा कराने बात कह कर आई थी। लेकिन स्कूल प्रबधंकों ने बुधवार को ही उक्त छात्रा को क्लास में खड़ा कर दिया और सभी बच्चो के सामने फ़ीस जमा न करवाने के कारण अपमानित किया। छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई। जिससे परिजनों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और परिजन वीरवार को अभिभावक एकता मंच के साथ स्कूल में पहुंचे। परिजनों व अभिभावक मंच ने स्कूल के सामने जमकर बवाल काटा और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इतने में स्थानीय कांग्रेस नेता स्कूल के अंदर से आया ओर नारेबाजी कर रहे अभिभावकों से उलझ पड़े व आपस में जमकर कर कहासुनी हुई। .इस दौरान कांग्रेस नेता ने मीडिया को भी धमकाया। हंगामा बढ़ते देख सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रा के पिता अनिल कुमार व अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारी महेंद्र सोनी, मनीष गुप्ता, गगनदीप विंग, रवि गुलाटी आदि ने बताया कि कोरोना के चलते हर आदमी परेशान चल रहा है, लेकिन इस स्कूल के प्रबधंक बच्चों पर फीस पर दबाब बना रहे हैं और मनमानी फीस वसूल रहे हैं। यही नहीं प्रबधंक बच्चों को क्लास में अपमानित करके स्कूल से निकाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की यह पहली घटना नहीं है। इस प्रकार के मामले कई बार हो चुके,लेकिन स्कूल प्रबधंक बाज नही आ रहे।

शुक्रवार को देंगे धरना

अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबधंक अपनी गलती को स्वीकार करने को तैयार नहीं है और न ही अभिभावकों से बात करने के लिए तैयार है। जिसके चलते परिजन व एकता मंच के पदाधिकारी स्कूल प्रबधंक के खिलाफ सांकेतिक धरना शुरू करेंगे।

धरने से बोखलाए कागेस नेता अभिभावकों से भिड़े

अभिभावक एकता मंच व अभिभावक जिस समय स्कूल के बाहर धरना देकर नारेबजी कर रहे तो उसी दौरान कांग्रेस नेता स्कूल के अंदर से बाहर आए और अभिभावकों से उलझ गए। इसके बाद उक्त बौखलाए नेता ने पत्रकारों को भी धमकाने की कोशिश की। वहीं स्कूल के अध्यापक संजय सलुजा ने बताया कि इस प्रकार का मामला स्कूल प्रबधंकों के नोटिस में नहीं है। अगर इस प्रकार की कोई बात है, तो अभिभावकों से बातचीत की जाएगी।

Tags

Next Story