प्राइवेट स्कूल संचालक ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा, 10 दिन से चल रहा इलाज

प्राइवेट स्कूल संचालक ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा, 10 दिन से चल रहा इलाज
X
चांदी निवासी युद्धवीर ने बताया कि उसका भतीजा योगेश स्थानीय एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। किसी बात को लेकर स्कूल हेड मास्टर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

हरिभूमि न्यूज : लाखनमाजरा ( रोहतक)

गांव चांदी स्थित एक प्राइवेट स्कूल संचालक ने 10 वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई इतनी बुरी तरह से की गई कि पीड़ित छात्र करीब 10 दिन से सिविल अस्पताल में भर्ती है।

चांदी निवासी युद्धवीर ने बताया कि उसका भतीजा योगेश स्थानीय एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। किसी बात को लेकर स्कूल हेड मास्टर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र ने डर के मारे घरवालों को घटना के बारे में नहीं बताया। मगर जब दिक्कत ज्यादा बढ़ी तो छात्र ने घरवालों को बताया जिसके बाद उसे सिविल हॉस्पिटल रोहतक में दाखिल करवाया। करीब 10 दिन से छात्र का इलाज वहां चल रहा है मगर अब चोट की गंभीरता को देखते हुए छात्र को पीजीआई रोहतक रेफेर किया गया है। परिजनों ने आरोपित मुख्याध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Tags

Next Story