निजी स्कूल संचालक की गोली मार कर हत्या, बेटे की हत्या में मुख्य गवाह था

हरिभूमि न्यूज. जींद
उचाना हलके के गांव अलीपुरा में सोमवार सुबह मोर्निंग वाल्क पर निकले एक निजी स्कूल संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल उचाना के शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव अलेवा निवासी सुरेश (48) ने गांव अलीपुरा में स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोला हुआ है और पिछले लगभग 20-22 साल से यहीं पर रह रहे था। सोमवार अल सुबह सुरेश सैर के लिए पैदल ही गांव अलीपुरा से गांव काब्रछा की तरफ निकला था। तभी कार सवार दो-तीन अज्ञात लोग आए और अपने पास मौजूद असलहा से सुरेश पर फायर कर दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर युवक कार सहित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है।
बेटे की हत्या में गवाह था सुरेश
मृतक के भाई कर्मबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजे की दो साल पहले नेकी राम कॉलेज रोहतक में झगड़े के दौरान हत्या कर दी गई थी। जिसमें उसका भाई सुरेश गवाह था। प्रतिदिन की तरह सुरेश सुबह सैर के लिए निकला था। तभी कार सवार दो-तीन अज्ञात लोगों ने उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। उसके भाई को पांच गोली लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर कार सवार गांव काब्रच्छा की तरफ भाग गए।
अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आसपास क्षेत्र की सीसी टीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS