Haryana में आर्थिक संकट से उभरेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने 134ए पर मांगी रिपोर्ट

Haryana में आर्थिक संकट से उभरेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने 134ए पर मांगी रिपोर्ट
X
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित मेहता व जिला प्रधान पंकज सिढ़ाना ने बताया कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल 22 मार्च 2020 से बंद है और न ही अभिभावक स्कूल में फीस जमा करवा रहे है।

सिरसा। प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सिरसा द्वारा फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल हरियाणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। नियम 134ए के अंतर्गत दाखिल छात्रों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए छात्रों की संख्या मांगी है।

इस सिलसिले में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित मेहता व जिला प्रधान पंकज सिढ़ाना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल 22 मार्च 2020 से बंद है और न ही अभिभावक स्कूल में फीस जमा करवा रहे है। ऐसे में सभी स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे है। सत्र 2015-16, 2016-17, 2017-18 व 2018-19 की बकाया राशि एक करोड़ 22लाख 64 हजार 8 सौ रुपये है और गत वर्ष 2019-20 की कुल राशि एक करोड़ 59 लाख 69 हजार रुपये बकाया है।

इस समस्या को लेकर बीते मई माह में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए अब शिक्षा निदेशालय से शिक्षा अधिकारियों से छात्रों की संख्या की रिपोर्ट मांगी है, ताकि भुगतान हो पाए। डॉ.अमित मेहता, पंकज सिढ़ाना, नेशनल क्वालिटी एडवाइजर डॉ. कुलदीप आनंद, ब्लॉक प्रधान विक्रमजीत सिंह मोमी, ब्लॉक प्रधान डबवाली विजयंत शर्मा, ब्लॉक प्रधान ओढ़ा भूपेंद्र जैन, ब्लॉक प्रधान बड़ागुढ़ा धनश्यामदास मेहता व विशाल वत्स ने हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग हरियाणा का आभार व्यक्त किया है।

Tags

Next Story