हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर प्राइवेेट स्कूलों ने बनाई रणनीति, 7 फरवरी से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की लगेगी क्लासें

हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर प्राइवेेट स्कूलों ने बनाई रणनीति, 7 फरवरी से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की लगेगी क्लासें
X
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के 7 फरवरी से सभी कक्षाओं के साथ स्कूल खोलने के आह्वान को ध्यान में रखते हुए ये मीटिंग आयोजित की गई थी। भिवानी जिले के प्राइवेट स्कूलों ने बड़ी संख्या में मीटिंग में भाग लिया।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

सोमवार(सात फरवरी) से पहली क्लास से सभी कक्षाओं के बच्चों की क्लासें लगाए जाने को लेकर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यांे की मीटिंग हुई। बैठक में सोमवार से स्कूल खोले जाने को लेकर रणनीति तय की गई। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस दौरान आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारियों ने स्कूल खोलने के प्रस्ताव को पारित किया।

शनिवार को हरियाणा जिला भिवानी की एसोसिएशन के सदस्यों की एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के 7 फरवरी से सभी कक्षाओं के साथ स्कूल खोलने के आह्वान को ध्यान में रखते हुए ये मीटिंग आयोजित की गई थी। भिवानी जिले के प्राइवेट स्कूलों ने बड़ी संख्या में मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग की शुरुआत करते हुए एसोसिएशन के भिवानी जिला महासचिव कर्ण मिरग ने सभी स्कूल संचालकों का स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने एसोसिएशन के प्रदेश स्तर पर लिए गए निर्णय के बारे में स्कूल संचालकों को बताया और कहा कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन,हरियाणा ने यह आह्वान किया है कि 7 फरवरी सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे।

सभी विधायकों को सौंपे गए थे ज्ञापन

एसोसिएशन पिछले जनवरी में हरियाणा के 90 विधायकों, 10 सांसदों और जिला उपायुक्तों के माध्यम से हरियाणा के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम स्कूल खोलने को लेकर ज्ञापन दे चुका है। चूंकि बच्चों की परीक्षा का समय सिर पर है। बच्चों की घरों में पढाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। जिसके चलते अभिभावक व बच्चे स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे है। अभिभावकांे की मांग व बच्चों की परीक्षा को देखते हुए स्कूल खोले जाने को लेकर विगत में ज्ञापन दिया था।

बच्चों की पढ़ाई का नुुकसान हो चुका

एसोसिएशन के भिवानी प्रधान अमित डागर ने कहा कि पहले ही बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है। और अब तो स्कूलों को छोड़कर सरकार ने सब कुछ खोल दिया है। कोरोना के केस भी लगातार घट रहे हैं। दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों ने स्कूलों को पूरी तरह से खोल दिया है। ऐसे में हरियाणा में स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं। स्कूल बंद होने से बच्चे और अभिभावक दोनों बहुत परेशान हैं। अगले महीने से बच्चों की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएँगी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की पढ़ाई बहुत जरूरी है। प्राइवेट स्कूल सरकार से किसी प्रकार का टकराव नहीं चाहते। स्कूलों का काम है बच्चों को शिक्षा देना और वही काम स्कूल करना चाहते हैं और सरकार को उन्हें करने देना चाहिए। अभिभावक भी चाहते हैं कि स्कूल खुलें इसलिए एसोसिएशन स्कूलों को खोलेगा। इसके बाद सभी स्कूल संचालकों ने सोमवार से स्कूल खोले जाने को लेकर अपने स्कूल का मत रखा मीटिंग में रखा।

कोरोना की गाइड लाइनों के हिसाब से खोले जाएंगे स्कूल

सभी का मत जानने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान का समर्थन करते हुए सोमवार से सभी स्कूल सभी कक्षाओं के साथ खोलेंगे। सभी स्कूल संचालकों को कोविड.19 की गाइडलाइन की पालना करने और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने संबंधी सभी सरकारी गाइडलाइन फालो करने के एसोसिएशन की तरफ से निर्देश दिए गए। मीटिंग में एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी व् अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।

Tags

Next Story