हरियाणा में फसलों की खरीद आज से शुरू : CM ने ई-खरीद हरियाणा ऐप किया लॉन्च, किसानों की करेगा मदद

हरियाणा में फसलों की खरीद आज से शुरू : CM ने ई-खरीद हरियाणा ऐप किया लॉन्च, किसानों की करेगा मदद
X
इस ऐप पर किसानों को पंजीकृत फसलों की संख्या, गेट पास और खरीद के लिए लाई जा सकने वाली फसल की मात्रा के बारे में वास्तविक जानकारी मिलेगी। इस पर किसान अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा की अनाज मंडियों में आज से फसलाें की खरीद शुरू हो गई है। इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने कल प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के खरीद कार्यों का निर्बाध और परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद आज से होगी, इसलिए उचित परिवहन सुविधाओं के साथ मॉइश्चर मीटर, तौल तराजू, समय पर उठान, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और मंडी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चूंकि खरीद आरंभ होने से एक सप्ताह पूर्व हुई बेमौसम बारिश से उन किसानों को परेशानी हो रही है जो अपनी फसल पहले ही मंडियों में ला चुके हैं, इसलिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि खरीद से पहले ऐसी फसलें पूरी तरह से सूखी हों। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि खरीद के लिए लाई गई फसल में नमी की मात्रा निर्धारित 17 प्रतिशत के भीतर हो। उन्होंने निर्देश दिए कि नमी मीटरों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए और पुराने मीटरों को भी डिजिटल मीटर से बदला जाना चाहिए। अधिकांश मंडियों में डिजिटल नमी मीटर लगाए गए हैं, लेकिन किसानों की संतुष्टि के लिए मैनुअल मीटर भी रखे जाने चाहिए। किसानों की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए

उपायुक्त नियमित रूप से मंडियों का दौरा कर परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रशासनिक सचिवों के अलावा जिला उपायुक्त भी नियमित रूप से मंडियों का दौरा कर परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करें। किसानों की शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। मिल मालिकों के साथ बैठक कर धान का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए। खरीद का दैनिक डाटा भी अपडेट किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फसल स्टॉक की निकासी भी नियमित आधार पर की जाए। इसके लिए उपायुक्त मंडियों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल लाने का समय भी समय पर सुनिश्चित किया जाए और हर मण्डी में फसल उठान की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मंडियों में भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रत्येक मंडियों के पास अतिरिक्त खरीद केंद्र भी स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों, विपणन बोर्ड, मिल मालिकों, आढ़तियों और मंडियों के लिए अलग-अलग एसओपी भी तैयार की जाए। इसके अलावा, महत्वपूर्ण जानकारी के साथ पोस्टर भी मंडियों में वितरित किए जाने चाहिए।

किसानों को 72 घंटे के अंदर होगा भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक किसान को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रत्येक संबंधित अधिकारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भुगतान 72 घंटों के भीतर हो जाए। आई-फॉर्म के अनुमोदन से 72 घंटों के भीतर भुगतान ऑनलाइन होना चाहिए।

लगभग 55 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करना लक्ष्य

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस सीजन के लिए सरकार का लक्ष्य लगभग 55 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करना है। खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। धान (सामान्य) के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल, धान (ग्रेड-ए) के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल और बाजरा के लिए 2350 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया गया है। विपणन सत्र 2022-23 के दौरान धान, बाजरा, मक्का, मूंग, सूरजमुखी, मूंगफली, तिल, अरहर और उड़द आदि फसलों की खरीद की जाएगी।

किसानों के लिए ई-खरिद हरियाणा मोबाइल ऐप लॉन्च

मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा के लिए ई-खरीद हरियाणा मोबाइल एप का शुभारंभ किया। यह द्विभाषी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसमें किसानों को पंजीकृत फसलों की संख्या, गेट पास और खरीद के लिए लायी जा सकने वाली फसल की मात्रा के बारे में वास्तविक जानकारी मिलेगी। कोई भी किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके ये विवरण प्राप्त कर सकता है। इस एप पर किसान अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, इस ऐप के माध्यम से, किसान तुरंत कहीं भी, कभी भी जे-फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। वह भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं। किसानों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर भी साझा किया गया है। ऐप में जिला-विशिष्ट सूचनाएं भेजने की सुविधा भी है।

Tags

Next Story