परीक्षा में मदद के नाम पर प्रोफेसर ने शिष्या को भेजे अश्लील मैसेज

परीक्षा में मदद के नाम पर प्रोफेसर ने  शिष्या को भेजे अश्लील मैसेज
X
हैं। विद्यार्थियों के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र कुमार व डीएसपी अमित भाटिया भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

शहर के सेक्टर 18 स्थित महिला कालेज में एक प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा को परीक्षा में मदद करने का लालच देकर फोन कर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। प्रोफेसर की इस हरकत के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी सदस्यों एवं कालेज की छात्राओं ने कालेज के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया तथा दोपहर बाद प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर आरोपित प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालेज गेट पर कभी पुलिस नहीं होती, जबकि यहां हर वक्त आवारा तत्व घूमते रहते हैं। विद्यार्थियों के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र कुमार व डीएसपी अमित भाटिया भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।

जानकारी के अनुसार कालेज के एक प्रोफेसर ने कालेज की एक छात्रा को 2 मार्च को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे, लेकिन छात्रा ने इसे अनदेखा कर दिया। उसके बाद भी प्रोफेसर द्वारा लगातार छात्रा को अश्लील मैसेज गए। पीडि़ता छात्रा ने प्रोफेसर की हरकतों के बारे में एबीवीपी के सदस्यों को बताया। एबीवीपी के सदस्यों ने वीरवार को कालेज के प्राचार्य से मुलाकात कर प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वीरवार को सुबह एबीवीपी के सदस्य एवं कालेज की छात्राएं कालेज के मुख्य गेट के बाहर धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना के बाद एसडीएम रविंद्र कुमार एवं डीएसपी अमित भाटिया भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देेर कालेज के प्राचार्य भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद विवद्यार्थियों ने धरना समाप्त किया।

गायब है प्रोफेसर

आरोपित प्रोफेसर पिछले दो दिन से कालेज से गायब है। बताया जा रहा है कि छात्राओं द्वारा विरोध की भनक लगते ही आरोपित प्रोफेसर छुट्टी पर चला गया है। हालांकि कालेज के प्राचार्य ने उच्चतर शिक्षा विभाग को आरोपित को अन्य कालेज में स्थानांतरण के लिए लिख दिया है।

यौन उत्पीड़न कमेटी करेगी मामले की जांच

इसके साथ ही कालेज प्रशासन की ओर से छात्रा की शिकायत के बाद मामले की जांच कालेज की यौन उत्पीड़न कमेटी को सौंप दिया है। कमेटी की जांच के बाद शिक्षा विभाग की ओर से आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रत्येक कालेज में छात्राओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

छात्राओं ने लिखित ज्ञापन दिया है

बुधवार को मामला उनके संज्ञान में आया था। उन्होंने तुरंत ही उच्चतर शिक्षा के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं आने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। वीरवार को छात्राओं ने लिखित ज्ञापन दिया है। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। संबंधित प्रोफेसर फिल्हाल अवकाश पर है। -विजय कुमार, प्राचार्य महिला कालेज।

Tags

Next Story