Covid Vaccination : हरियाणा में Booster Dose देने का कार्यक्रम शुरू, सीएम खट्टर ने लोगों से की अपील

प्रदेश में ऑमिक्रॉन और कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते आज से (10 जनवरी) 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को कोविडरोधी टीके की बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज दी जाएगी।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर कहा है कि सभी फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वे डाक्टर की सलाह पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज से प्रदेश में बूस्टर डोज देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। हेल्थकेयर, फ़्रंटलाइन वर्कर्स व 60+ आयु के लोग डॉक्टर की सलाह पर #PrecautionDose लगवा सकते हैं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 10, 2022
मेरी हरियाणावासियों से अपील है कि वह वैक्सीन लगवा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
बता दें कि पूरे हरियाणा में किशारों को संक्रमण से बचाने के लिए 15 लाख 79 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में रविवार तक 6.04 लाख से ज्यादा किशारों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं प्रदेश में अब तक टीकाकरण की संख्या 3.68 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS