Yoga Day पर जगह-जगह कार्यक्रम : सीएम खट्टर ने भिवानी में किया योग, अग्निवीरों के लिए किया बड़ा ऐलान, देखें तस्वीरें

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भिवानी के भीम स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिस्सा लिया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निपथ योजना के तहत सेना में नौकरी करके आएंगे उन्हें ग्रुप सी अथवा हरियाणा पुलिस की नौकरी अवश्य दी जाएगी। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों को 337 वेलनेस सेंटर्स भी समर्पित किए। इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं बवानी खेड़ा के विधायक बिशंभर बाल्मीकि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में नौकरी करना गौरव की बात है। इसलिए अग्निपथ योजना के तहत सेवानिवृत होकर आने वाले 75 प्रतिशत युवाओं को हरियाणा में नौकरी की गारंटी दी जाती है। यह अग्निपथ सेनानियों के लिए नायाब तोहफा है। इससे युवाओं का सेना के प्रति और अधिक रुझान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में आमूलचूल परिवर्तन किया है। अब तकनीकी आधार पर सेना को और अधिक सुसज्जित किया जाएगा। इससे 10वीं से 12वीं के युवाओं को अवसर मिलेंगे। इस प्रकार अग्निपथ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि सेना के लिए भी बेहतर योजना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इस तरह नौकरी सुनिश्चित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा जनहित में फैसले लेकर जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है।
हरियाणा राजभवन में योग दिवस पर आयोजन
योग मानव कल्याण का माध्यम है और योग से ही पूरी दूनिया में शांति, सद्भाव, समभाव व भाईचारे की भावना को बढ़ाया जा सकता है। आज भारत के प्रयासों से यह वैश्विक पर्व बन गया है। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राजभवन में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में कही। उन्होनें योग को मानवता के लिए भारतीय प्राचीन पद्धति का अमूल्य उपहार बताया। उन्होंने कहा कि योग एक जीवन जीनें की कला है, इससे जीवन में जागृति आती है। दत्तात्रेय ने योग के पूरे अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट तक योग किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव मती रंजीता मेहता तथा रेडक्रास सोसाइटी हरियाणा के महासचिव मुकेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भिवानी में सीएम मनोहर लाल को पेटिंग सौंपती छात्रा दिया जांगड़ा।
डीजीपी सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास
हरियाणा पुलिस द्वारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया।कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान में किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग एवं प्राणायाम शिविर में डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक राॅय, एडीजीपी अपराध ओ पी सिंह, एडीजीपी एवं निदेशक विजिलेंस व सुरक्षा हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज़ कुलदीप सिंह सिहाग, एडीजीपी एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला हनीफ कुरैशी, डीआईजी गुप्तचर विभाग शशांक आनंद, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया।
कुरुक्षेत्र जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के जिला स्तरीय योग कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर बडी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी, चेयरमैन रामकरण काला, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला, भाजपा नेता धर्मवीर मिर्जापुर, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक मौजूद रहे।
यमुनानगर, अनाजमण्डी जगाधरी के परिसर में 8वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हजारों स्कूली बच्चों, महिलाओं, नागरिकों सहित प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर पंतजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास, ध्यान क्रियाओं व अन्य व्यायाम का अभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल मुख्यातिथि तथा यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
Koo Appअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भिवानी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 337 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग दिवस को मान्यता मिली। आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष का अलग विभाग बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा गांव-गांव तक योग और व्यायामशाला बनाई है। हमारी सरकार ने योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया। इसके साथ ही प्रदेश में योग आयोग की स्थापना की गई है।- DPR Haryana (@diprharyana) 21 June 2022
जींद नई अनाज मंडी में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा तथा जुलाना के विधायक अमरजीत डांडा शामिल हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी डॉक्टर मनोज कुमार ने की काफी संख्या में स्कूली छात्र व स्टाफ ने भी प्रशिक्षकों के साथ योग क्रिया की।
रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, इस महायोग में करीब तीन हजार लोग एक साथ योग किया। कार्यक्रम में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्यातिथि थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कैथल में महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा पहुंची। विधायक लीलाराम, डीसी संगीता तेतरवाल , प्रशासनिक अधिकारियों वासमेत बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS