Haryana में कोविड संक्रमण रोकने के लिए जलसे, प्रदर्शन और सभा पर पाबंदी

Haryana में कोविड संक्रमण रोकने के लिए जलसे, प्रदर्शन और सभा पर पाबंदी
X
हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने सभी जिलों में उपायुक्तों और एसपी को इस बाबत आदेश (Order) जारी कर दिए गए हैं। वहीं हरियाणा में बढ़ते कोरोना क्रिटिकल केसों (Critical Cases) को लेकर चिंता जाहिर की।

चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड संक्रमण (Covid infection) के लगातार फैलने और उसके बावजूद भी कई इलाकों में जलसे, जुलूस औऱ प्रदर्शन के नाम पर भीड़ एकत्र करने वालों के विरुद्ध अब सीधी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को साफ कर दिया है कि बरोदा में भले ही कोई भी सत्ता पक्ष का हो या फिर विपक्ष से नेता अगर कोई जलसा, जुलूस व सभा के लिए भीड़ एकत्र की, तो कार्रवाई होगी। इस संबंध में हमने एसपी और उपायुक्त को सीधे-सीधे निर्देश जारी कर दिए हैं।

विज ने बुधवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कर दिया है कि सभी जिलों में उपायुक्तों और एसपी को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लोगों को आक्सीजन और वेंटीलेटर की सपोर्ट पर रखा जा रहा है, इसीलिए आने वाले वक्त में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। अनिल विज ने कहा कि उपायुक्तों को कहा गया है कि निर्देशों के बाद भी अगर कोई आयोजन करता है, तो अब आयोजक के विरुद्ध ही केस दर्ज होगा। यह बात पूरी तरह से साफ कर दी गई है।

कोरोना क्रिटिकल केसों को लेकर विज ने चिंता जाहिर की

हरियाणा में बढ़ते कोरोना क्रिटिकल केसों को लेकर प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर की है। साथ ही विशेष कदम उठाते हुए उन्होंने राज्य में तीन स्थानों पर कोरोना क्रिटिकल केस स्पेशल सुविधा तुरंत उपलब्ध् कराने के लिए कहा है। विज ने बुधवार को चंडीगढ़ में कहा कि उन्होंने तीन चार दिन पहले ही लिखित में आदेश देकर हिसार अग्रोहा मेडिकल कालेज, करनाल और रोहतक पीजीआई में तुरंत प्रभाव से कोरोना क्रिटिकल केसों के लिए स्पेशल सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा है। विज ने बताया कि इस संबंध में मैने खुद एसीएस और वरिष्ठ आईएएस राजीव अरोड़ा से विचार विमर्श के बाद में तुरंत प्रभाव से आक्सीजन, वेंटीलेटर और उपकरणों की कमी को पूरा करने इन तीनों स्थानों पर हर तरह से खरीद कर इमरजेंसी के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

Tags

Next Story