आठ साल से अटका प्रोजेक्ट अब होगा पूरा, राव इंद्रजीत सिंह के हाथों 26 को होगा कनीना के लघु सचिवालय का भूमि पूजन

आठ साल से अटका प्रोजेक्ट अब होगा पूरा, राव इंद्रजीत सिंह के हाथों 26 को होगा कनीना के लघु सचिवालय का भूमि पूजन
X
मनोहर सरकार के दूसर कार्यकाल में हलका विधायक सीताराम यादव के प्रयासों से पिछले आठ वर्ष से लटके पड़े इस प्रोजेक्ट को सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान करने के बाद पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया।

हरिभूमि न्यूज : कनीना (नारनौैल)

लंबे अरसे के बाद कनीना में लघु सचिवालय भवन की सौगात मिलने वाली है। मल्टीस्टोरी भवन का विधिवत कार्य 26 मार्च से शुरू होगा। भूमि पूजन एवं नारियल तोड़ने के इस समारोह में दक्षिण हरियाणा की राजनीति के पुरोधा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री आमप्रकाश यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, प्रदेश के जन स्वास्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी हाजिर रहेंगे। कनीना नगरवासियों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात कोई हो नहीं सकती। जिसे लेकर उन्होंने लगातार दो माह से अधिक एजीटेशन किया हो। सबसे अहम योगदान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का रहा। जिन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) से संपर्क साध कर इस प्रोजेक्ट को कनीना के लिए सुरक्षित रखा।

मनोहर सरकार के दूसर कार्यकाल में हलका विधायक सीताराम यादव के प्रयासों से पिछले आठ वर्ष से लटके पड़े इस प्रोजेक्ट को सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान करने के बाद पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया। लघु सचिवालय एवं उपमंडल स्तरीय न्यायायलय भवन का निर्माण छह एकड़ तीन कनाल जमींन पर प्रेरणा रियल स्टैक कंस्ट्रैक्सन कम्पनी की ओर से किया जायेगा। कम्पनी के प्रतिनिधि सुनील कुमार की ओर से एसडीएम सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़ के दिशा-निर्देशन व आर्किटेक्ट की ओर से तैयार किए गए नक्शे के मुताबिक जेसीबी मशीन से बेस निर्माण के लिए मिट्टी निकाले जाने का कार्य किया गया है। उनकी ओर से जमीन के लेवल से करीब चार फुट तक बेस तैयार किया जाएगा।

घोषणा के बाद अटका, फिर बढ़े कदम

साल 2014 में हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनी। उसके बाद जुलाई 2015 पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के नेतृत्व में कनीना महाविद्यालय में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कनीना में लघु सचिवालय तथा उपमंडल स्तरीय न्यायालय सहित विभिन्न प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने की घोषणा की। लघु सचिवालय एवं उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण के लिये उन्हाणी व कनीना में कई बार साईट्स का अवलोकन किया गया। काफी कशमकश के बाद शीघ्रता से इसका फैसला नहीं हो सका। फिर मंत्री राव नरवीर सिंह व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने दोनों साइट का अवलोकन कर कनीना की साइट को लघु सचिवालय के उपयुक्त बताकर रिपोर्ट भेजी। इससे पूर्व पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस, भवन निर्माण कमेटी के तत्कालीन चेयरमैन सूर्यकांत सहित प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियाें की ओर से निरीक्षण कर इस कार्य को अंतिम रूप दिया गया।

विधायक बोले- 26 मार्च से विविधत रूप से शुरू होगा निर्माण कार्य

हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनहित को लेकर कल्याणकारी कार्य कर रही है। कनीना में लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य लंबित था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से मंजूरी देने के बाद 26 मार्च को लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा। भवन का निर्माण होने के बाद क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ होगा।

Tags

Next Story