Free Tablet : राजकीय स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों को 5 मई को मिलेंगे टैबलेट

कुरुक्षेत्र : अब राजकीय स्कूलों में पढ़ने के लिए होनहार बेटे व बेटियों को राज्य सरकार की तरफ से टेबलेट दिया जाएगा। इस टैबलेट में विशेष सॉफ्टवेयर होने के साथ-साथ नेट की सुविधा भी होगी। इन टेबलेट को विद्यार्थियों को सुर्पुद करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस टेबलेट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से वितरण करने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। अहम पहलू यह है कि प्रदेश भर में 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा। इनमें से कुरुक्षेत्र के लगभग 1930 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा। यह टैबलेट 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिया जाना है, फिलहाल यह टैबलेट 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को 5 मई को दिया जा रहा है।
उपायुक्त मुकुल कुमार टेबलेट वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने होनहार बच्चों को टेबलेट देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुसार सरकार अब राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को अब टेबलेट उपलब्ध करवाने जा रही है। इसके लिए अब प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन 5 मई को होने जा रहा है। इस 5 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑनलाइन प्रणाली से प्रदेश के 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया का आगाज करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र जिला में भी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करके लगभग 1930 टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी जगहों पर कार्यक्रम की तैयारियां समय रहते पूरी करने के आदेश दिए है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय दूसरे गेट के पास राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को ऑनलाइन प्रणाली से बातचीत भी कर सकते है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरे करने के आदेश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के संस्कृत मॉडल स्कूल में थानेसर ब्लॉक का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लगभग 632 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा लाडवा ब्वॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 408, जीएसएसएस शाहबाद में 411, जीएस गर्ल्स स्कूल पिहोवा में 211, राजकीय स्कूल मंगोली जाटान बाबैन में 268 टेबलेट वितरित किए जाएंगे। यह टैबलेट प्रथम चरण में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS