दिन में हुई थी प्रमोशन, रात काे ​खुशी मनाने घर आ रहे बैंक मैनेजर की गाड़ी पेड़ से टकराई, मौके पर मौत

दिन में हुई थी प्रमोशन, रात काे ​खुशी मनाने घर आ रहे बैंक मैनेजर की गाड़ी पेड़ से टकराई, मौके पर मौत
X
कैथल के गांव कौल निवासी नरेंद्र कुमार अपनी ब्रेजा गाड़ी लेकर पंजाब के जिला संगरुर गांव बुलढ़ाणा से अपने घर आ रहा था। उसे सोमवार को ही मैनेजर के पद से सीनियर मैनेजर की प्रमोशन मिली थी।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

गांव कौल के समीप एक कार का संतुलन बिगड़ने से पेड़ टकरा गई। गंभीर चोटें लगने के कारण बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को गांव कौल निवासी नरेंद्र कुमार अपनी ब्रेजा गाड़ी लेकर पंजाब के जिला संगरुर गांव बुलढ़ाणा से अपने घर आ रहा था। जब वह गांव कौल के पास पबनावा मोड़ पर पहुंचा तो गांड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई।

इससे नरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कैथल सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि मृतक नरेंद्र कुमार पंजाब के जिला संगरुर गांव बुलढ़ाणा में पंजाब नैशनल बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मृतक नरेंद्र कुमार को सोमवार के दिन ही मैनेजर के पद से सीनियर मैनेजर की प्रमोशन मिली थी। नरेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहोल नजर आया।



Tags

Next Story