अलग फैमिली आईडी करवाने के लिए देना होगा सबूत, आय में नहीं किया जाएगा किसी प्रकार का संशोधन

अलग फैमिली आईडी करवाने के लिए देना होगा सबूत, आय में नहीं किया जाएगा किसी प्रकार का संशोधन
X
अगर किसी परिवार में 20 से अधिक सदस्य हैं तो वे अपना परिवार पहचान पत्र अलग बनवा सकते हैं। इसके अलावा इससे कम सदस्यों वाले परिवारों का अलग से फैमिली आईडी नहीं बनाया जाएगा।

नारनौल। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम नागरिकों तक जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र के साथ योजनाओं को जोड़ा गया है। जिले के नागरिकों के परिवार पहचान पत्र बनाने तथा उनमें संशोधन के लिए शनिवार को ग्राम स्तर पर पहला कैंप लगाया गया। 11 दिसंबर को भी इन्हीं स्थानों पर कैंप लगाकर यह सेवाएं दी जाएंगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि नागरिकों को परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार करवाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कैंप संबंधित स्कूलों में तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालय में लगाए गए।

उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसा कार्यक्रम हैं, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का जल्द लाभ मिल सकेगा। यह कैंप 16, 17 तथा 18 दिसंबर को भी ग्राम तथा शहर स्तर पर लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें आय में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। शेष सभी प्रकार के संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के पास एसएमएस या वॉइस मैसेज आया है वह नागरिक इन कैंप में जरूर पहुंचे।

एडीसी ने कहा कि इन कैंपों के दौरान अगर किसी परिवार में 20 से अधिक सदस्य हैं तो वे अपना परिवार पहचान पत्र अलग बनवा सकते हैं। इसके अलावा इससे कम सदस्यों वाले परिवारों का अलग से फैमिली आईडी नहीं बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए उन्हें सबूत के तौर पर बिजली का बिल देना होगा तथा उसके बाद उसकी अपील मुख्यालय पर भेजी जाएगी। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही उसका परिवार पहचान पत्र अलग बनेगा। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान नए परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार का मौका दिया जाएगा। जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हुए हैं वे इन कैंप में आकर अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं।

Tags

Next Story