Sonipat : गोलियों से भूनकर प्रापर्टी डीलर की हत्या, पढ़ें पूरा मामला

Sonipat : गोलियों से भूनकर प्रापर्टी डीलर की हत्या, पढ़ें पूरा मामला
X
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत: मोहाना थानाक्षेत्र के गांव किलोहड़द के रहने वाले प्रापर्टी डीलर अतेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत के अुनसार अतेंद्र उर्फ चुन्नू (31 साल) का था। वह प्रापर्टी डीलर था। उसने गोहाना में अपना प्रापर्टी डीलिंग का आफिस खोला हुआ था। वह 20 नवंबर की सुबह अपने प्रापर्टी डीलिंग के आफिस पर गया था। वह शनिवार शाम को गोहाना से अपने आफिस से किलोहड़द लौट था। जब वह मोहाना बस अड्डे पर पहुंचा तो इसी बीच कार में सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। दनादन फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी मच गई। आनन-फानन में लोग उधर की तरफ दौड़े। जहां वह खून से लथपथ पड़े थे। घायल अतेंद्र को तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसको पीजीआई खानपुर रेफर कर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

वहीं मोहाना थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर दिनेश निवासी मुंडलाना, मुकेेश कैरा, सीतादेवी, ओमा, अंकित व संदीप उर्फ काना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story