प्रॉपर्टी डीलर ने निगला जहर, सुसाइड नोट में दो लोगों पर लगाया आरोप

प्रॉपर्टी डीलर ने निगला जहर, सुसाइड नोट में दो लोगों पर लगाया आरोप
X
बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट की थी। जिससे परेशान व मजबूर होकर मेरे पिता ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली।

हरिभूिम न्यूज : समालखा (पानीपत)

समालखा की गांधी कॉलोनी में रहने वाले लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार शाम जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और परिजनों ने उसे समालखा के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक ने सुसाइड नोट लिख दो लोगों पर आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

व्यक्ति द्वारा जहर खाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की। मृतक के बेटे अंकित ने बताया कि उसका पिता सुरेश लगभग 55 वर्षीय गांधी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। वह प्रॉपर्टी के लेनदेन का व्यवसाय करता था और मेरे पिता का रामकरण नाम के एक व्यक्ति के साथ लेनदेन का मामला था।

बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति ने एक अन्य के साथ मिलकर पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट की थी। जिससे परेशान व मजबूर होकर मेरे पिता ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने के बाद मेरे पिता की हालत खराब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे समालखा के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जहां देर रात उनकी मौत हो गई। बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

वही चौकी इंचार्ज हरिराम ने बताया कि गांधी कॉलोनी वासी सुरेश द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना मिली है। जिस पर मृतक के बेटे की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के शव गृह में भिजवा दिया गया है।

Tags

Next Story